Suchnaji

Bhilai Steel Plant में हादसा, कर्मचारी का हाथ झुलसा

Bhilai Steel Plant में हादसा, कर्मचारी का हाथ झुलसा
  • मामले को छोटा बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में एक हादसा हो गया है। ओर हैंडलिंग प्लांट का कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गया है। कार्य के दौरान इलेक्ट्रिक फ्लश की चपेट में आने से कर्मचारी का हाथ झुलस गया है। मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

AD DESCRIPTION

कार्य का अधिक दबाव होने और लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। विभागीय अधिकारियों का इतना दबाव है कि कर्मचारी कुछ भी खुलकर किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है। मामले को छोटा बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है। बीएसपी में आयेदिन होने वाले हादसों को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। सेफ्टी डिपार्टमेंट पर भी सवाल उठा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बीएसपी के ओर हैंडलिंग प्लांट-ए के कर्मचारी मुकेश साहू फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी करने पहुंचा था। बिजली के चपेट में आने से हाथ झुलस गया। हादसे के बाद तत्काल जख्मी कर्मी को मेन मेडिकल पोस्ट में भर्ती कराया गया है।

बीएसपी के बर्न वार्ड में उपचार किया जा रहा है। बता दें इलेक्ट्रिक की चपेट में आने से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। कर्मचारी झुलस चुके हैं। कर्मचारियों की शिकायत है कि अधिक पुराने इक्यूपमेंट होने से अक्सर इस तरह की समस्या सामने आती है।