Suchnaji

वर्क प्लेस से बाहर हादसे में हो गए दिव्यांग, तो ऐसे ले सकते है Disability Pension का बेनिफिट, आजीवन मिलेगी राशि

वर्क प्लेस से बाहर हादसे में हो गए दिव्यांग, तो ऐसे ले सकते है Disability Pension का बेनिफिट, आजीवन मिलेगी राशि
  • दिव्यांग होने पर पेंशन ही होगा आपका सहारा।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई।नौकरी करते अगर दिव्यांग हो गए, नौकरी में अपंगता, तो एकमात्र पेंशन ही आपके लिए सहारा बन सकती है। आइए आज जानते है ‘अक्षमता (Disablement) पेंशन’ का कौन हो सकता है हकदार ? कैसे लिया जा सकते है अपंगता पेंशन का लाभ, संपूर्ण जानकारी सिर्फ यहीं…

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए  प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी

AD DESCRIPTION

– अक्षमता या डिसएबल पेंशन

-कर्मचारी पेंशन योजना में सदस्यों की सामाजिक सुरक्षा के लिए एक अति महत्वपूर्ण प्रावधान ‘अक्षमता पेंशन’ के तौर पर किया गया है।

अक्षमता या डिसएबलमेंट पेंशन उन सदस्यों को मिलती है जो दुर्भाग्यवश किसी भी कारण से वह कार्य करने में पूर्ण एवं स्थायी रूप से अक्षम हो जाते हैं, जो वे आजीविका कमाने के लिए करते थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि यह अक्षमता उन्हें काम के दौरान हुई है या किसी और तरह से हुई हो… उदारहण के तौर पर ऐसे समझिए… यदि कोई व्यक्ति किसी प्रतिष्ठान में बीड़ी बनाने का काम करता था और किसी सड़क दुर्घटना में वो अपने हाथ खो बैठता है तो वह ‘अक्षमता पेंशन’ पाने के लिए आवेदन कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners: लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को नोटा से जवाब देने का दावा, 76 लाख पेंशनभोगी मायूस

इसके लिए एकमात्र शर्त यह है कि उस सदस्य ने कम से कम एक महीने या उसके भाग के लिए पेंशन फंड में अंशदान किया हो।

पेंशन का निर्धारण वैसे ही होगा जैसे सदस्य पेंशन का होता है। लेकिन यह राशि एक हजार रुपए (1,000) से कम नहीं होगी।

यह पेंशन सदस्य के अक्षम होने की तारीख के अगले दिन से ही मिलने शुरू होगी और जीवन भर के लिए सदस्य को मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 पेंशनर्स को भाजपा के घोषणा पत्र से बड़ा झटका, पेंशनभोगियों की प्लानिंग उजागर

सदस्य को अपने पेंशन आवेदन के साथ निर्धारित प्रारूप में सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी अक्षमता का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

सदस्यों की सामाजिक सुरक्षा के लिए EPF एक्ट और स्कीम्स में इसी तरह के अनेक प्रावधान किए गए है। EPFO की अगली कड़ी में @Suchnaji.com News में पेंशन संबंधी अन्य जानकारी दी जाएगी। इसलिए पेंशन से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए @Suchnaji.com पढ़ते रहे।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन से वंचित करने की तैयारी, अब कोर्ट जाने की बारी, बड़ा नुकसान