Suchnaji

Bhilai Township में हादसा, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, बिजली के पोल से टकराया हाइवा, सेक्टर 5 में अंधेरा

Bhilai Township में हादसा, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, बिजली के पोल से टकराया हाइवा, सेक्टर 5 में अंधेरा
  • जेसीबी की ठोकर से विद्युत आपूर्ति लाईन क्षतिग्रस्त।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई (Steel City Bhilai) के सेक्टर 5 में एक घटना हो गई। इसकी वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए बीएसपी इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की टीम जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: URM के इन 3 चेहरों ने किया कमाल, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION

बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि दोपहर लगभग 3 बजे एक दुर्घटना में विद्युत आपूर्ति लाइन के पोल क्षतिग्रस्त होने से सेक्टर-5 क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के विद्युत आपूर्ति अनुभाग ने तत्काल स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: URM के इन 3 चेहरों ने किया कमाल, पढ़िए डिटेल

एनबीसीसी (NBCC) कंपनी द्वारा नया ओएचटी (OHT) निर्माण के लिए सेक्टर-5 पानी टंकी, सड़क नंबर-22 के पास खुदाई कार्य किया जा रहा था। खुदाई की गई मिट्टी को फेंकने के लिए उनके द्वारा हाइवा गाड़ी का उपयोग किया जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : BSP SC-ST एसोसिएशन ने मनाया महिला दिवस: ED P&A बोले-महिलाएं अपने बच्चों में न करें बेटा-बेटी का फर्क

गाड़ी के आवागमन के समय गाड़ी का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाने के कारण पास के इलेक्ट्रिकल पोल के केबल में हाईवा फंस जाने से विद्युत आपूर्ति के पोल में तेजी से खिंचाव आने से आरसीसी के 5 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai BMS ने QR कोड और RFID पर कही बड़ी बात, गिनाई उपलब्धियां और की 17 मांग

बिजली सप्लाई सिस्टम का नुकसान

इस दुर्घटना से बीएसपी नगरसेवा विभाग के बिजली सप्लाई सिस्टम का नुकसान हुआ है और इसे सामान्य किए जाने के युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। नगर सेवा विभाग में बिजली विभाग द्वारा सिस्टम को तत्काल चालू करने के लिए कार्य चालू कर दिया गया हैl

ये खबर भी पढ़ें : RFID के खिलाफ SAIL Bokaro Steel Plant के कर्मचारी उतरे सड़क पर, हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों ने लापरवाही का आरोप लगाया 

वहीं, ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक ने डाला को नीचे किया ही नहीं था। करंट की चपेट में आने से चिंगारी निकली। स्पार्किंग की वजह से अफरा-तफरी मची। वह हाइवा से कूदकर अपनी जान बचाया। ब्रेक तक नहीं लगा सका था। इस वजह से पांच पोल ध्वस्त हो गए।

मेंटेनेंस का काम चल रहा है। यहां भी कोई इमरजेंसी लाइट नहीं है। इसको लेकर कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। अंधेरे में जैस-तैसे काम हो रहा है। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के जूनियर आफिसर अजय साहू मौके पर डटे हुए हैं। जबकि अन्य उच्चाधिकारी नदारद हैं।