भिलाई में पूजा पंडाल के बाहर हादसा, ट्रक की चपेट में 5 साल का बच्चा, हाथ कटा, भीड़ ने की तोड़फोड़

Accident Outside a Puja Pandal in Bhilai 5-Year-old Boy Hit by Truck, Hand Severed
  • क्षेत्रीय नागरिकों ने अपना गुस्सा उतारते हुए ट्रक का शीशा आदि तोड़ दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पूजा पंडाल के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया है। फरीदनगर ईदगाह मैदान के समीप पूजा पंडाल के बाहर बच्चे खेल रहे थे, तभी एक ट्रक की चपेट में एक पांच साल का बच्चा आ गया।

ट्रक के पहिए के नीचे बच्चे का हाथ आने से हड्डी टूट चुकी है। प्रत्यदर्शियों ने दावा किया है कि बच्चे का हाथ कट गया है। खून का बहाव लगातार हो रहा था। समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे से आक्रोशित क्षेत्रीय नागरिकों ने ट्रक चालक को दबोच लिया। चालक मौके से भाग भी नहीं सका। लोगों ने जमकर पिटाई की। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोहराम मचा हुआ है। अफरातफरी के बीच खबर पर पुलिस पहुंची।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में भीषण हादसा, 3 मजदूर झुलसे, आग से तबाही, Watch Video

इससे पहले क्षेत्रीय नागरिकों ने अपना गुस्सा उतारते हुए ट्रक का शीशा आदि तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि फरीदनगर ईदगाह मार्ग से होते हुए ट्रक जुनवानी रोड की तरफ जा रहा था, तभी हादसा हो गया। ट्रक खाली था।

ट्रक की चपेट में बच्चा कैसे आया, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल, पूजा पंडाल के आसपास गमगीन माहौल हो गया है। समीप में ही बस्ती है, जहां से दर्जनों बच्चे पूजा पंडाल के बाहर मस्ती कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: BSP ED, CMO, GM संग रिटायर हो रहे 10 अधिकारी, DSP में विदाई पर पौधारोपण