Active Bokaro-Healthy Bokaro: बोकारो हाफ मैराथन के लिए 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन, परिवार संग आइए

Active Bokaro-Healthy Bokaro Register for Bokaro Half Marathon till January 20
  • मैराथन बोकारो के सेक्टर-4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सुबह 06:30 बजे प्रारंभ होगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने, फिटनेस के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने तथा सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 01 फरवरी 2026 को ‘बोकारो हाफ मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है।

यह मैराथन बोकारो के सेक्टर-4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सुबह 06:30 बजे प्रारंभ होगी। यह आयोजन प्रत्येक वर्ग – युवा, महिलाएँ, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन – की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सामूहिक स्वास्थ्य जागरूकता को सुदृढ़ करने का एक सशक्त प्रयास है।

यह मैराथन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नागरिकों को फिटनेस से जोड़ने, आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और सामुदायिक एकजुटता को मजबूती प्रदान करने का एक सशक्त मंच है। उल्लेखनीय है कि ‘बोकारो हाफ मैराथन’ एआईएमएस (AIMS) से प्रमाणित है, जिससे इसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान प्राप्त है।

‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ अभियान के अंतर्गत आयोजित इस मैराथन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 है। प्रतियोगिता को विभिन्न आयु-वर्गों के अनुरूप तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें 21.2 किलोमीटर (हाफ मैराथन), 10 किलोमीटर तथा 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं। ये दौड़ 40 वर्ष तक, 40 से 60 वर्ष तथा वरिष्ठ नागरिक वर्ग के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएंगी।

हाफ मैराथन के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को मेडल, टी-शर्ट एवं ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

सामाजिक समावेशन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में 13 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर की विशेष दौड़ का आयोजन भी किया जा रहा है। मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। अतः इच्छुक प्रतिभागी 20 जनवरी तक www.bokaromarathon.com पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा लें।

बोकारो इस्पात संयंत्र ने समस्त नागरिकों, खेल प्रेमियों एवं युवाओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा ‘बोकारो हाफ मैराथन’ को सफल बनाने की अपील की है। मैराथन की विभिन्न श्रेणियों, पंजीकरण प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से संबंधित विस्तृत जानकारी उक्त पोर्टल पर उपलब्ध है।