Suchnaji

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के महामंत्री के बाद अब अध्यक्ष संदीप कुमार का इस्तीफा

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के महामंत्री के बाद अब अध्यक्ष संदीप कुमार का इस्तीफा
  • अध्यक्ष संदीप कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वह महामंत्री के पद पर दावेदारी करेंगे। 13 अगस्त को चुनाव है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (BIDU) के महामंत्री के बाद अब अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है। हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत नया अपडेट आ गया है। सेहत को लेकर महामंत्री एम. तिवारी ने इस्तीफा दिया है। इसके बाद अध्यक्ष संदीप कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है। अब वह महामंत्री के पद पर दावेदारी करेंगे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai नगर निगम के PRO पीसी सार्वा बने धमतरी के डिप्टी कमिश्नर, कार्यभार किया ग्रहण

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इधर-अध्यक्ष के रिक्त पर चुनाव बाद में कराया जाएगा। महामंत्री पद का चुनाव 13 अगस्त को होना है। इसके बाद यही कार्यकारिणी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसी को मनोनित करेगी। दिसंबर में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराया जाएगा। जिसका कार्यकाल 3 साल का होगा।

महामंत्री एम.तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके स्थान पर नए महामंत्री का चयन करने के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जो भी इस पद दावेदारी करना चाहते हैं, वे हिस्सा ले सकते हैं। 4 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों का 39 माह का बकाया एरियर, NJCS, EPS 95 और EPFO पर SWFI ने लिया यह फैसला

किसी भी यूनियन में महामंत्री का पद सबसे मुख्य कार्यकारी पद होता है। ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला पद है, जिसके साथ संगठन का वर्तमान और भविष्य सीधे तौर पर जुड़ा होता है। इसलिए इस पद का उम्मीदवार बनने के लिए अध्यक्ष संदीप सिंह पर दबाव डाला जा था, जिसको संज्ञान में लेकर संदीप कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।
लेकिन वर्तमान में अध्यक्ष पद पर रहते हुए ऐसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। और एक आम सदस्य के रूप में महामंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: देश का पहला PSU बना SAIL Rourkela Steel Plant, जिसकी खुद की होगी मालगाड़ी, ग्राहकों तक पहुंचाएगा प्रोडक्ट

मतदान की तारीख घोषित

तिथि: 13/08/2023 (रविवार)
मतदान का समय: सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक
अंतिम तिथि: उमीदवार के लिए नाम देने की अंतिम तिथि 04/08/2023 (शाम 5 बजे तक)
उम्मीदवारों का सत्यापन: 04/08/2023 (शाम 5 बजे के बाद)
नाम वापसी की तिथि: 05/08/2023 (शाम 5 बजे तक)
चुनाव चिन्ह आवंटन: 05/08/2023 (शाम 5 बजे के बाद)