SAIL SRU रामगढ़ के जीएम आफिस में तोड़फोड़ के बाद अब हालात काबू में, अनुकंपा नियुक्ति पर ये हुआ…

After the Sabotage in the GM Office of SAIL SRU Ramgarh, the Situation is Now Under Control, this is the decision on Compassionate Appointment…
  • मृत कर्मचारी बालदेव बेदिया की पत्नी उलो देवी को अनुकम्पा पर आधारित नौकरी के सम्बन्ध में पत्र सौंप दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, रामगढ़। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट इफिको रामगढ़ में हालात अब नियंत्रण में हैं। कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों-गांव वालों ने जीएम कार्यालय में तोड़फोड़ कर दिया था। चार अधिकारियों की किसी तरह जान बची थी। हालात को नियंत्रित करते हुए अनुकंपा नियुक्ति का पत्र परिजनों को सौंपा गया। जांच कमेटी की रिपोर्ट आते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

SAIL REFRACTORY UNIT IFICO के मृत कर्मचारी बालदेव बेदिया की पत्नी उलो देवी को अनुकम्पा पर आधारित नौकरी के सम्बन्ध में पत्र सौंप दिया गया है। एसआरयू इफिको एवं राँची रोड महाप्रबंधक प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता की ओर से जारी पत्र में बालदेव बेदिया के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

EFBS योजना के तहत नामित को उनके आवेदन के आधार पर मृतक कर्मचारी की सेवानिवृति तिथि तक मृतक कर्मचारी के अंतिम वेतन (मूल वेतन (55710)+महगाई भत्ता (27298)=83008 के बराबर की राशि तक प्रत्येक माह देने का प्रावधान है। इसी तरह दुर्घटना बीमा के तहत मृतक के आश्रित को 20,00000 (बीस लाख) बीमा कम्पनी के द्वारा दिलाने में पहल की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SRU रामगढ़ के कर्मचारी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर जीएम कार्यालय में तोड़फोड़, 4 अफसरों की बची जान

वहीं, भविष्य निधि एवं उपादान राशि (EFBS योजना के उपरांत), पेंशन एवं EDLI लाभ अतिशीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। मृतक को आवंटित आवास मृतक के सेवाकाल तक नामित को नियमानुसार उपयोग की अनुमति दी जा सकती है। छुट्टी अवकाश नगदीकरण की राशि का लाभ दिया जाएगा।

इसके अलावा दाह संस्कार के लिए 15000 तत्काल उपलब्ध कराया गया। अनुकम्पा पर आधारित नौकरी के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त होते ही इस सम्बन्ध में जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया जा चुका है, जो दुर्घटना से सम्बन्धित दस्तावेजों एवं सम्बन्धित बिन्दुओं का अध्ययन करेगी एवं 15 दिन के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर नियमानुसार नियुक्ति की जा सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: सेल कर्मचारियों के खाते में बोनस का पैसा आना शुरू, कइयों के बोनस में कटौती