Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट में भ्रष्टाचार का आरोप: ठेका बदलते ही अति कुशल श्रमिक का बन गया अकुशल गेट पास

भिलाई स्टील प्लांट में भ्रष्टाचार का आरोप: ठेका बदलते ही अति कुशल श्रमिक का बन गया अकुशल गेट पास

-बीएसपी के ठेका श्रमिकों का 15 वर्ष कार्य करने के पश्चात भी कुशल श्रमिकों से कुशल श्रमिक कर दिया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में रविवार को हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अनेक विभाग के श्रमिकों ने आकर सदस्यता ग्रहण किया और अपनी समस्या को यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू को अवगत कराया।

AD DESCRIPTION

बीएसपी के कई विभागों के श्रमिकों ने बताया कि वह मिल आप रेटिंग का कार्य 15 सालों से कर रहे हैं। डिप्लोमा डिग्री करने के पश्चात अति कुशल श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे, लेकिन नया ठेका होने के पश्चात कम वेतन देने के लिए उनको कुशल एवं अकुशल श्रमिक का गेट पास बना दिया गया। नए जिनको अनुभव नहीं है उन्हें अति कुशल एवं कुशल श्रमिक का गेट पास बना दिया गया। शिकायत पर तुरंत यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू द्वारा ठेका कंपनी एवं ऑपरेटिंग अथॉरिटी से संपर्क किया गया और इसे सुधार करने की मांग की गई जिस पर प्रबंधन द्वारा सुधार करने का आश्वासन दिया गया।

मेडिकल फिटनेस न होने से श्रमिक चार माह से बेरोजगार
बीएसपी द्वारा ठेका श्रमिकों का मेडिकल करने के लिए संयंत्र भवन में चार माह पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण चालू किया गया था, जिसमें कुछ श्रमिकों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर होने के कारण अनफिट कर दिया गया है और बाहर इलाज कराने के लिए कहा गया था। श्रमिकों द्वारा जिला अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा इलाज प्रारंभ करके बाहर से फिट सर्टिफिकेट लाने के पश्चात ठेकेदार को अवगत कराया गया। लेकिन उनके आधार कार्ड में कंप्यूटर में संयंत्र भवन के डॉक्टर द्वारा फिट नहीं दिए जाने के कारण 4 महीने से उनका गेट पास नहीं बन रहा है।

इस संबंध में तत्काल अध्यक्ष संजय साहू द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर मेडिकल डाक्टर रविंद्र नाथ एवं संयंत्र भवन के प्रमुख डाक्टर राजेश्वर राम और उप महाप्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ विकास चंद्र से संपर्क किया गया। जल्द से जल्द मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्णय लेकर गेट पास बनाने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए चर्चा की गई। डायरेक्टर मेडिकल द्वारा जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया‌।

प्लेट मिल के ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा है निर्धारित वेतन, एडब्लूए
प्लेट मिल के श्रमिकों ने अपनी समस्या बताई कि प्लेट मिल में पुलपीट ऑपरेटर से लेकर क्रेन ऑपरेटर, एवं मशीन मेंटेनेंस के सभी कार्य बीएसपी कर्मचारियों की तरह करते हैं। लेकिन एचएससीएल ठेकेदारों, बीएसपी ठेका कंपनी द्वारा अति कुशल श्रमिकों को 400 रुपया प्रतिदिन एवं कुशल श्रमिकों को 350 रुपए एवं अर्ध कुशल को 320 रुपए ही दिया

जाता है। एडब्लूए की राशि नहीं दी जाती। अध्यक्ष संजय साहू द्वारा श्रमिकों की शिकायत एवं समस्या पर प्रबंधन एवं ठेका कंपनियों से चर्चा करने और उच्च प्रबंधन से शिकायत कर निर्धारित वेतन एवं एडब्ल्यूए दिलाने एवं अन्य समस्याओं का समाधान के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा करने निर्णय लिया गया।

बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल आरदिनेश, सुरेश कुमार गुलाब दास, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखीराम साहू ,जयराम ध्रुव डीपी खरे संतोष ठाकुर, दामन, नारायण, इंद्रमणि, जयकुमार,कान्हा, बलराम वर्मा, कामता प्रसाद ,कुलेश्वर कुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।