राउरकेला स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज होंगे आलोक वर्मा, Bokaro Steel Plant से नाता

  • कैबिनेट से मंजूरी और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद आलोक वर्मा चार्ज संभालेंगे।

  • 31 दिसंबर 2024 को मौजूदा डीआइसी अतनु भौमिक रिटायर हो रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के राउरकेला स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज का चयन कर लिया गया है। आरएसपी के ईडी माइंस एवं अतिरिक्त प्रभारी ईडी वर्क्स अलोका वर्मा का चयन पीएसईबी ने कर लिया है। अब कैबिनेट से मंजूरी और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद आलोक वर्मा चार्ज संभालेंगे। 31 दिसंबर 2024 को मौजूदा डीआइसी अतनु भौमिक रिटायर हो रहे हैं।

प्रभारी निदेशक (राउरकेला स्टील प्लांट) के पद हेतु चयन की लिस्ट जारी कर दी गई है। आलोक वर्मा दो साल पहले बोकारो प्रमोशन से प्रमोट होकर राउरकेला आए थे। बतौर ईडी माइंस आरएसपी आए थे। सितंबर में ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी के रिटायरमेंट के बाद इन्हें ईडी माइंस के साथ ईडी वर्क्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।

बताया जा रहा है कि बोकारो से ही कॅरियर शुरू किए। हॉट स्ट्रिप मिल में सीजीएम थे। इसके पहले सीआरएम में भी कार्य कर चुके हैं। ज्यादातर समय एचएसएम में ही बीता है। बोकारो में ही जन्में और स्कूल-नौकरी की शुरूआत भी यहीं से की।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में प्रभारी निदेशक (राउरकेला स्टील प्लांट) के पद हेतु के लिए इंटरव्यू में एस.सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक, मिश्र धातु इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), पी. मुरुगेसन, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) डीएसपी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), चित्त रंजन महापात्रा, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) के अतिरिक्त प्रभार के साथ, बोकारो स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड।

अनूप कुमार, कार्यकारी निदेशक (कोलियरीज एवं सीसीएसओ), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), प्रसन्न कुमार रथ, कार्यकारी निदेशक, सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, बी.एल. चांदवानी, कार्यकारी निदेशक वीआईएसपी, सेल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), देवव्रत दत्ता, कार्यकारी निदेशक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस), ई-9, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल),

आलोक वर्मा, कार्यकारी निदेशक अतिरिक्त प्रभार (कार्य), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), दिलीप कुमार मिश्रा, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), मुन्ना प्रसाद सिंह, मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), MANOJ KUMAR SINHA, GENERAL MANAGER(CO&CCP), Rashtriya Ispat Nigam Limited शामिल हुए थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें