कल्याण कॉलेज के विज्ञान संकाय में एल्युमिनी मीट, 80 स्टूडेंट्स शामिल, की खुलकर बात

Alumni meet in Science Faculty of Kalyan College, 80 students participated
  • पूर्व छात्रों ने कल्याण कॉलेज में बिताए अपने खट्टे और मीठे अनुभवों को याद किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय ने पास आउट स्टूडेंट्स का एलुमिनी मीट का आयोजन किया। इसमें विज्ञान संकाय के सात डिपार्टमेंट के करीब 80 भूतपूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

Vansh Bahadur

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें सबसे पहले विज्ञान संकाय और वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.गुणवंत चंद्रोल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

उन्होंने स्वागत उद्बोधन में भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें यहां आने पर धन्यवाद दिया और उनके भावी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया। फिर कई डिपार्टमेंट के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने क्रमानुसार अपना-अपना परिचय दिया और सभी ने कल्याण कॉलेज में बिताए अपने खट्टे और मीठे अनुभवों को याद किया। सभी ने अपनी नौकरी और बिजनेस जैसे पेशेवर जानकारी भी साझा की है। सभी ने निरंतर भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित करने का अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

पूरे सभागार का माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया था। लग ही नहीं रह था कि कोई भी छात्र भूतपूर्व है। ऐसा लग रहा था कि वो अभी भी इस कॉलेज का हिस्सा है।

कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश देशमुख ने किया। इस अवसर पर जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ.शिप्रा सिन्हा, भौतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ.नीलम और गणित के विभागाध्यक्ष डॉ.मयूर पूरी गोस्वामी व अन्य उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे