
- नकारात्मकता को सकारात्मक विचारों से बदलें, सकारात्मक परिणाम जरूर मिलेंगे: पवन कुमार।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC_ST Employees Federation Bokaro Unit) के पदाधिकारी भिलाई दौरे पर आए। बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केन्द्रीय कमेटी सदस्य शम्भु कुमार ने बोकारो यूनिट के सदस्यों के साथ भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के अधिशासी निदेशक, मानव संसाधन पवन कुमार से उनके भिलाई इस्पात भवन कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।
पवन कुमार ने शम्भु कुमार को सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के केन्द्रीय कमेटी में जगह मिलने पर बधाई दी और कहा कि एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों से बदल देते हैं, तो सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाते हैं।
उन्होंने बोकारो यूनिट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही निस्वार्थ और समर्पण से कार्य करते रहे जीवन में आगे और भी सफलता मिलेगी। शम्भु कुमार ने उन्हें बोकारो आने का न्योता दिया, जिसपर उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर जरूर आएंगे। बोकारो यूनिट के भिलाई दौरे में करतार सामंत महासचिव सह उपाध्यक्ष केन्द्रीय कमिटी, राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष, माणिकराम मुंडा संयुक्त महासचिव, नबानांदेश्वर हेमबरम सचिव भी शामिल थें।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश
इस मुलाकात के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएन ठाकुर-महाप्रबंधक (आइआर) एवं रोहित हरित (लाइजन पदाधिकारी) भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतनलाल, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार और बोकारो यूनिट से उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार उपस्थित रहे।