- लगातार 2015 से पांचवां चुनाव अंकुर मिश्र जीत रहे हैं। खास बात यह है कि अंकुर के साथ ही एनके बंछोर भी लगातार चुनाव जीत रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव में भारी उलटफेर हो गया है। सेफी चेयरमैन एनके बंछोर को छोड़ दोनों उम्मीदवार चुनाव हार गए। महासचिव पद पर तुषार सिंह को पूर्व कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने 150 वोटों से हरा दिया है। साथ ही पैनल को भारी नुकसान पहुंचाने में कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू ने खास भूमिका निभाई है।
लगातार 2015 से पांचवां चुनाव अंकुर मिश्र जीत रहे हैं। खास बात यह है कि अंकुर के साथ ही एनके बंछोर भी लगातार चुनाव जीत रहे हैं। ये दोनों जोड़ी अब भी बरकरार हैं। लेकिन, दोनों का खेमा अलग-अलग रहा। बावजूद, अध्यक्ष और महासचिव पद पर अब साथ में काम करने की बड़ी चुनौती भी होगी। कितना तालमेल बैठा पाएंगे, यह देखनी वाली बात होगी।

मतगणना के 42वें राउंड में अंकुर मिश्र विजेता घोषित किए गए हैं। कुल 2123 वोटों में में अंकुर मिश्र को 808, सुधीर रामटेके को 601, तुषार सिंह को 658, अजय चौरसिया को 36 और विजय सैनी को 16 वोट मिले। 4 वोट इनवैलिड था।
अंकुर ने कहा-ये काम प्राथमिकता से कराएंगे
- शिफ्ट रूम का फर्नीचर सही कराएंगे।
- शुलभ शौचालय प्लांट के अंदर बनवाने हैं।
- मेन और फीमेल टायलेट को अपग्रेड कराना है।
- मॉडल कैंटीन प्लांट के अंदर बनाना है।
- मेडिक्लेम की विसंगति को दूर कराना है।
- पीआरपी, पेंशन, एचआरए पर ओए अध्यक्ष व सेफी टीम के साथ मिलकर सकारात्मक प्रयास करेंगे।
- माइंस बिरादरी के मुद्दों के लिए सकारात्मक कार्य कराएंगे।














