Suchnaji

BSP पर एक और हमला, प्रबंधन कब करेगा अपनी जवाबदेही तय, भाजयुमो का प्रोटेस्ट

BSP पर एक और हमला, प्रबंधन कब करेगा अपनी जवाबदेही तय, भाजयुमो का प्रोटेस्ट
  • भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Townshop) के सेक्टर-4 पानी टंकी ढहने और जलापूर्ति को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर सेवाएं विभाग पर प्रदर्शन किया। बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) के खिलाफ नारेबाजी की। सीजीएम टाउनशिप (CGM Township) जेवाई सपकाले (JY Sapkale) को मांग पत्र सौंपा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कुप्रबंधन के कारण ध्वस्त पानी टंकी (Water Tank) एवं तत्पश्चात बाधित जल व्यवस्था के कारण नगरवासियों को होने वाली परेशानियों के विरोध में नारेबाजी की गई। मुख्य महाप्रबंधक जितेंद्र सपाले को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

सेक्टर 4 (Sector 4) स्थित लगभग 50 वर्षीय पुरानी पानी टंकी, जिसे प्रबंधन ने कई वर्ष पूर्व अनफिट घोषित कर दिया था। हल्की बारिश में गिर पड़ी। घटना तड़के सुबह होने के कारण कोई जनहानि नहीं, परंतु यदि यह दुर्घटना (Accident) कुछ समय बाद होती तो शायद एक बड़ी जनहानि से इन्कार नहीं किया जा सकता था। संयंत्र प्रबंधन के लचर रवैए का भुगतान भिलाई की जनता को करना पड़ता।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

उपरोक्त संदर्भ को संज्ञान में रखते हुए भाजयुमो ने नगर सेवाएं विभाग का घेराव कर 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। 5 सितंबर को हुई घटना की जांच कर ज्वाबदारों की भूमिका तय की जाए, उन पर सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही के साथ साथ  कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। इसके अलावा टाउनशिप में कई आवास एवं पानी टंकी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने मांग किया कि उपरोक्त इमारतों को या तो ध्वस्त किया जाए या उनके संधारण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। वहीं, 5/9/2023 को हुई दुर्घटना के फल स्वरूप टाउनशिप के कई सेक्टरों में विशेषकर सेक्टर 2 ,सेक्टर 1 सेक्टर 5 में जलापूर्ति बाधित हो रही है। भाजयुमो ने मांग की सेक्टर 4 में टैकरों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही सात अन्य सेक्टरों में निर्बाध जलापूर्ति यथा शीघ्र चालू किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा ने कहा जिस पानी टंकी को कई वर्षों पूर्व ढहा दिया जाना था, उससे अब तक जलापूर्ति व्यवस्था चलाना प्रबंधन की गंभीरता दर्शाता है। साथ ही साथ अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता को परिलक्षित करता है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नितेश मिश्रा प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख, भाजयुमो, सौरव जयसवाल जिला  उपाध्यक्ष,अशोक जैन, जिला सह संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ पी राज, निखिल सोनी, राजकुमार, आयुष उपाध्याय, हरिओम चौहान, नरेंद्र, अमन शेख, रोहित दुबे, हर्ष हांडा, आशुतोष तिवारी, नावजोत सिंह, नितिन साहू, विकास, कृष्ण, बिजेंद्र सिंह चौहान, संतोष, निशांत, गीतेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग