सूचनाजी न्यूज़, बोकारो। बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) में चार नए एम्बुलेंस को औपचारिक रूप से शामिल किया गया। कार्यक्रम में सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन), सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा), राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य), बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय के साथ वरीय डॉक्टर्स, अधिकारीगण तथा कार्मिक शामिल थे।
नए एम्बुलेंस में मरीजों के जीवन रक्षा की सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इनमें से 02 एम्बुलेंस संयंत्र स्थित व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 02 बीजीएच में तैनात रहेंगे तथा बीएसएल प्लांट और टाउनशिप के भीतर चौबीसों घंटे संचालित होगी। बीएसएल प्रबंधन अपने कार्मिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 06542-289055 जारी की है, जिस पर सूचना देकर आकस्मिक समय में एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल