- दुर्गा पूजा पर बोनस, यूनियन का चुनाव, 39 महीने का एरियर, ठेका श्रमिकों के लिए ESIC हॉस्पिटल जैसे मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के कर्मचारियों के बोनस (Bonus) का मुद्दा हर तरफ छाया हुआ है। सेल कर्मचारियों को 85000 रुपये और ठेका मजदूरों को 25000 रुपये बोनस दुर्गा पूजा के पूर्व देने की मांग की गई है।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारी शुक्रवार को सड़क पर उतरे। सीजीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने प्रेम कुमार-महामंत्री के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस 2 और सीसीएस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। दुर्गा पूजा पर बोनस, यूनियन का चुनाव, 39 महीने का एरियर, ठेका श्रमिकों के लिए ESIC हॉस्पिटल (Hospital) जैसे मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रेम कुमार ने कहा कि सेल प्रबंधन (SAIL Management) नींद से जागे और NJCS नेता कर्मचारी (NJCS Leader Staff) के हित में फैसला करें, नहीं तो संघ उग्र आंदोलन पर मजबूर होगा। संघ के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महतो ने कहा कि जो NJCS नेता (NJCS Leader) पहले बोनस को कम देने के पक्ष में थे, वो भी अब 65000 से 104000 रुपया मांगने लगे। इसलिए उनको धन्यवाद।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कोष अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, रंजीत बेसरा, अमित कुमार सिंहा, बिरेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र मल्लाह, रंजीत कुमार, कमलेश कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, महेश चौधरी, अनिरुद्ध शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू केवरता, मिथुन कुमार, विजय कुमार, कृष्णा हेम्ब्रम, घनश्याम महतो, कृष्णा कुमार सिंह, मनीष कुमार, एस0बेसरा, सतीश प्रसाद महतो, अमीर प्रवेज, सुमित महथा उपस्थित थे।