Suchnaji

आचार संहिता लागू होते ही EPS 95 न्यूनतम पेंशन की सारी उम्मीदें खत्म, PM, BJP-EPFO पर सवालों की बारिश

आचार संहिता लागू होते ही EPS 95 न्यूनतम पेंशन की सारी उम्मीदें खत्म, PM, BJP-EPFO पर सवालों की बारिश

पेंशनर्स Vilas Ramchandra Gogawale ने पोस्ट किया। मायूसी जाहिर करते हुए लिखा-अब मोदी सरकार की गारंटी खत्म। 

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है। सात चरणों में 19 अप्रैल से चुनाव है। 4 जून को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। आचार संहिता लगते ही पेंशनर्स को सबसे बड़ा झटका लगा है।

आचार संहिता लगने से पहले पेंशनर्स को उम्मीद थी कि न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए को 7500 रुपए कर दिया जाएगा। लेकिन, सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पेंशनर्स PM, BJP-EPFO पर भड़के हुए हैं। सवालों की बारिश हो रही है।

AD DESCRIPTION

पेंशनर्स Vilas Ramchandra Gogawale ने पोस्ट किया। मायूसी जाहिर करते हुए लिखा-अब मोदी सरकार की गारंटी खत्म, अब मोदी सरकार को नहीं देंगे साथ…क्योंकि मोदी जी ने विश्वासघात किया है। दो बार मोदीजी को चुनाव में वोटिंग करके विजय प्राप्त कराया। अभी विश्वास खत्म।

कमांडर अशोकजी राउत के समर्थन में पेंशनर्स ये बोले

इसी तरह एक अन्य पेंशनर्स ने लिखा-EPS 95 पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति जिंदाबाद…। कमांडर अशोकजी राउत आगे बढ़ो हम सब 78 लाख पेंशनर्स और हमारा 4 करोड़ परिवार आपके साथ है।

मोदी सरकार की इस गारंटी का क्या करना है। यह अभी भी अपने हात में है। डरो मत हमारा पैसा सरकार का नहीं है। अरे सीधी उंगली से घी निकलता नहीं तो तेढ़ी उंगली करनी पड़ती है।

सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान का भर रहे दम

हम एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ सिर्फ वोटिंग हीं नहीं तो उनके खिलाफ पूरे देश में प्रचार भी करेंगे। हम सब 78 लाख पेंशनर्स और 4 करोड़ हमारा परिवार, फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, अलग-अलग ग्रुप माध्यम से सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे, जो पेंशनर्स अभी तक कभी भी जिंदगी में प्रचार के लिए शामिल नहीं हुए, उनको ही इस संघर्ष में उतारो।

ईपीएस 95 के अभी भी 20 करोड़ सदस्य कामगार हैं

ईपीएस 95 के अभी भी 20 करोड़ सदस्य कामगार हैं, उनको भी इस संघर्ष में उतारो, उनको समझाव। अपनी असलीयत और हालत वो भी जरूर साथ देंगे। फिर देखो क्या परिणाम होता है। सबको दिखाई देगी हमारी ताकत।