- बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का यूसुफपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए यह खबर खास है। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव उत्तर प्रदेश के युसूफपुर रेलवे स्टेशन पर होगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मण्डल से चलाने वाली गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का यूसुफपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 30 जनवरी से प्रदान की जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल मिल हादसे की और खुली परत, होगा बड़ा एक्शन
31जनवरी 2024 से बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का यूसुफपुर रेलवे स्टेशन में 17.02 बजे पहुचकर 17.04 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में 30 जनवरी 2024 से गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का यूसुफपुर रेलवे स्टेशन में 22.54 बजे पहुचकर 22.56 बजे रवाना होगी।
ये खबर भी पढ़ें : पीएम मोदी के अभियान के लिए मनीष पांडेय पहुंचे कॉलेजों की चौखट पर
इधर-पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अप्रैल तक
रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक स्पेशल ट्रेन 03253/ 03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन दिनांक 29 अप्रैल, 2024 तक विस्तार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL में टेंडर के बाद पेटी कांट्रैक्ट से BSP कर्मी परेशान, बढ़ते जा रहे हादसे
यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 जनवरी, 2024 तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में दिनांक 29 अप्रैल, 2024 तक विस्तार किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बने दिनेश पांडेय, BSP से है नाता
सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ दिनांक 02 फरवरी, 2024 तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में दिनांक 26 अप्रैल, 2024 तक विस्तार किया गया है।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 12 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 23 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।