- इंटक, सीटू, एचएमएस, इस्पात श्रमिक मंच, एटक, एक्टू, लोइमू, बीएमएस, स्टील वर्कर्स यूनियन उतरा सड़क पर।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के सभी प्लांट और खदान में धरना शुरू हो चुका है। संयुक्त यूनियन के बैनर तले सेल प्रबंधन (SAIL Management) के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। बगैर समझौते का भुगतान करने से आक्रोशित कर्मचारियों ने मोर्चा खोला है। बकाया एरियर आदि मांगों को लेकर बवाल मचा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की संयुक्त यूनियन की तरफ से मुर्चा चौक पर सुबह 8 बजे से 9 बजे तक नारेबाजी की गई। इसके बाद एफएसएनएल मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। सुबह नारेबाजी के बाद कर्मचारी ड्यूटी के लिए चले गए। इधर-श्रमिक नेता अपनी-अपनी यूनियन की तरफ से शाम 6 बजे तक भाषण देते रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?
नारेबाजी के बाद बीएसपी धरना स्थल पर जुटे यूनियन नेताओं से बीएसपी के जीएम आइआर जेएन ठाकुर ने मुहब्बत से समझाया कि किसी तरह का विवाद मत कीजिएगा। विवाद की स्थिति में प्रबंधन को सख्त कदम उठाना पड़ सकता है। इसलिए सड़क जाम नहीं करेंगे और किसी तरह का हंगामा नहीं होना चाहिए। शांतिपूर्वक धरना दीजिएगा।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी
धरने में सीटू से विजय जांगडे, जेपी त्रिवेदी, डीवीएस रेड्डी, एसपी डे, इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरण वर्मा, सीजी वर्मा, रेशम राठौर, एचएमएस से प्रमोद कुमार मिश्र, हरिराम यादव, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, अशोक मिरी, श्याम लाल साहू, बीएमएस से रविशंकर सिंह, वशिष्ठ वर्मा, लोइमू से सुरेंद्र मोहंती, देवेंद्र सोनी, स्टील वर्कर्स यूनियन से टंडन दास, एटक से बसंत कुमार उइके, विनय मिश्र, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव