बिहार दौरे पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

Bhilai MLA Devendra Yadav on Bihar tour, offered prayers at Surya Mandir, wished well for the people of the state
  • विधायक देवेंद्र यादव ने किया देव सूर्य मंदिर में दर्शन, देशवासियों की सुख-शांति की कामना।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और देशवासियों के समृद्धि, शांति और खुशहाली की मंगलकामना की।

ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर

इस पावन अवसर पर विधायक ने मंदिर की ऐतिहासिकता और सांस्कृतिक गौरव को नमन करते हुए कहा कि देव सूर्य मंदिर आस्था, संस्कृति और ऊर्जा का संगम स्थल है। यहाँ आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला

रोहतास और कैमूर जिले में की कार्यकर्ताओं की बैठक

दर्शन के उपरांत देवेंद्र यादव ने प्रभार क्षेत्र के विभिन्न जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री यादव का आत्मीय स्वागत किया और क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय राजनीतिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

कार्यकर्ताओं ने विधायक को स्मृति चिन्ह स्वरूप मंदिर की प्रतिमा भेंट की, जिसे श्री यादव ने ससम्मान स्वीकार किया और इसे जीवन की एक यादगार उपलब्धि बताया।
कार्यकर्ताओं में विधायक से मुलाकात को लेकर उत्साह और ऊर्जा का वातावरण रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचारधारा को मजबूत करने के लिए युवा नेतृत्व का मार्गदर्शन आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़