Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल से बड़ी खबर, मरीजों के लिए ये फैसला

  • कर्मचारियों को मेडिकल टोकन बुकिंग सेवा का स्लाट 10 दिन से बढ़ाकर 15 दिन की मांग को स्वीकार किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Recognized Union Bhilai Ispat Mazdoor Sangh) ने प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के समक्ष मेडिकल स्टाफ की कमी को तत्काल दूर करने एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: फिर हादसा, आग से कन्वेयर बेल्ट जला, गैलरी ध्वस्त

भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डा. एम. रविन्द्रनाथ से यूनियन का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से सम्बंधित विषयो पर चर्चा की गई, जिसमे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 23 रेगुलर डॉक्टर, 100 नर्स, 50 टेक्नीशियन एवं 30 सेमीस्किल्ड स्टाफ की शीघ्र भर्ती का आश्वासन दिया गया। वर्तमान में 35 डी.एन.बी डॉक्टरों की भर्ती हो चुकी है एवं और भी डी.एन.बी डॉक्टरों की भर्ती होना बाकी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: फिर हादसा, आग से कन्वेयर बेल्ट जला, गैलरी ध्वस्त

टोकन और एम्बुलेंस पर मिला आश्वासन

कर्मचारियों को मेडिकल टोकन बुकिंग सेवा का स्लाट 10 दिन से बढ़ाकर 15 दिन की मांग को स्वीकार किया गया। पूर्व कर्मचारियों के लिए अग्रज संवाद के द्वारा बुक करने में तकनीकी कठिनाई जो हो रही है, उसे दूर करने की बात कही गई।

दूर दरार निजी मकानों में निवासरत कर्मचारियों को एम्बुलेंस सुविधा हेतु एंबुलेंस का दायरा बढ़ाने के लिए सहमति जताई। संयंत्र भवन में एक्स-रे मशीन को पुन चालू करने के लिए सहमति जताई। बीएसपी कर्मियों के आश्रित रोगियों का दवाई रिपीट मेन मेडिकल में नहीं हो रहा है, इस समस्या का निराकरण हेतु सर्कुलर जारी कर शीघ्र समाधान करने की बात कही गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: अध्यक्ष एके सिंह बोले-खामोशBSOA से हटाओ काली छाया, हम सब एक हैं और रहेंगे

ओपीडी कैंटीन, वेटिंग हॉल में जल्द बेहतर सुविधा

सेक्टर-9 हास्पिटल के ओपीडी कैंटीन एवं एक्स-रे वेटिंग हाल में तत्काल कूलर की व्यवस्था की मांग की गई, जिसमे कैंटीन में तीन कूलर तत्काल लगाने की  बात कही गई। अन्य जगह में भी निरिक्षण कर जरूरत के हिसाब कूलर एवं ए.सी. लगाने की बात कही गई।

आईसीयू का वेटिंग हाल वातानुकूलित सर्व सुविधा युक्त बनाने हेतु सहमति जताई। सर्जिकल वार्ड और अन्य वार्डों में मैट्ट्रेस बदलने एवं नए मैट्ट्रेस लगाने हेतु चर्चा हुई। पूर्व कर्मचारी, जिनका मेडिक्लेम नहीं है, उन सभी मरीजों के लिए पूर्ण सुविधा एवं सर्व सुविधा चिकत्सा हेतु पेसमेकर, घुठना रिप्लेसमेंट आदि शुरू किया जा रहा है। यूनियन की मांग पर एच-6 में दो एवं एच-7 में दो अतिरिक्त केबिन कर्मचारियों के लिए देने की सहमति जताई।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: निवेश, आय, सब्सिडी और मुकदमेबाजी, EPFO से पेंशनर्स नहीं राजी

बीएमएस नेताओं संग प्रबंधन से इन अफसरों ने की बैठक

बैटक में मुख्य रूप से उपास्तिथ डा.एम.रविन्द्रनाथ प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए, विभाग के प्रमुख डाक्टर्स एवं अधिकारी डा.प्रमोद विनायाके, डा. विनीता दिवेदी, डा. कौशलेन्द्र ठाकुर, महाप्रबंधक पर्सनल आर.रंजनी, महाप्रबंधक एम.&.एस शाहिद अहमद, सीबा एवं यूनियन की ओर से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नी एप्पन,डिल्ली राव, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, जोगेंद्र कुमार, प्रदीप पाल,  सचिव ग्रेटिल बी.पॉल, वेंकट रमैय्या, संजय साकुरे, भागीरती चंद्राकर उपास्तिथ थे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: बीआरएम ने सरिया उत्पादन में मचाया धमाल, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त