Suchnaji

Bhilai Steel Plant: BRM ने 1 लाख टन प्रोडक्शन का रचा इतिहास, कटा केक, हुई दावत

Bhilai Steel Plant: BRM ने 1 लाख टन प्रोडक्शन का रचा इतिहास, कटा केक, हुई दावत
  • बीआरएम ने “1 लाख टन” उत्पादन का जश्न मनाया, मापित क्षमता को पार करने का रचा था इतिहास।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण में मॉडेक्स यूनिट (modex unit) के रूप में उत्पादन में शामिल हुई बार एवं रॉड मिल ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। मापित क्षमता 0.9 मिलियन टन है। इस आधुनिक इकाई बार एवं रॉड मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष में अनेक कीर्तिमान बनाते हुए अक्टूबर-2023 में 1,01,111 टन टीएमटी बार का उत्पादन कर “सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन” का कीर्तिमान बनाया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: EL इंकैशमेंट का माड्यूल 4 दिन के लिए खुलेगा, उठाइए फायदा

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मासिक उत्पादन के इस अत्यंत चुनौती पूर्ण लक्ष्य “1 लाख टन” को विभाग की टीम ने सामूहिक प्रयास से पहली बार पार किया। इस महती उपलब्धि जश्न मनाने के लिए बीआरएम के प्रतिबद्ध सदस्यों, सभी सम्बंधित विभागों तथा प्रबंधन समूह हेतु बीआरएम परिसर में सम्मान स्वरुप “गौरव भोज” का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township के इन सेक्टर एरिया में 26 से 30 दिसंबर तक बिजली रहेगी गुल

इस आयोजन में बीआरएम (BRM) के साथ कार्य करने वाले सभी संबंधित विभागों के कार्मिकों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। व्यावसायिक क्षेत्रों में भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए बार एवं राड मिल ने अनेक चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल रोल कर अपनी उत्पाद श्रंखला को लगातार समृद्ध किया है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन पर अधिकारियों का पुतला दहन, रायपुर तक कारोबारी नाते का आरोप

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाए) प्रबीर कुमार सरकार, मुख्यमहाप्रबंधक प्रभारी (अनरक्षण एवं उपयोगिताएं) असित साहा तथा अन्य मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Sector 9 Hospital: एक लाख वर्ग फुट एरिया का पार्किंग स्टैंड संवर रहा BSP के ग्रीन पेवर ब्लॉक से, ED वर्क्स ने रखी नींव

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने बीआरएम के इस अदभुत कीर्तिमान की स्मृति में केक कटवाया। अनिर्बान दासगुप्ता ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बीआरएम बिरादरी के सर्मपण तथा प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागों के सहयोग से ही बीआरएम ने उत्पादन के अधिकतम स्तर को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की और उत्कृष्टता की अपनी यात्रा में कई मील के पत्थर पार किए है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: Bhilai Steel Plant की साबुन फैक्ट्री 30 साल बाद कब्जामुक्त, जमकर हंगामा, देखिए Video

उन्होंने कीर्तिमानों की श्रृंखला को सतत जारी रखने का आव्हान किया। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने भी सभी कार्मिकों को बधाई प्रेषित की।

विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बीआरएम विभाग (BRM Department) के कर्मचारियों के समर्पण को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों के बेहतर उपयोग तथा उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों के अनुपालन के फलस्वरूप ही यह उत्कृष्ट उपलब्धियां संभव हो रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIC का फायदा तो उठाइए, कैंसर तक का हो रहा इलाज

उन्होंने प्रबंधन, यूनियन तथा सभी सहयोगी विभागों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बीआरएम आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उत्पादन के नए लक्ष्यों को प्राप्त करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : PM मोदी से मिले CM विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम, हुई ये बात