Suchnaji

Bhilai Steel Plant: BRM ने 25 दिन पहले ही 9 लाख टन प्रोडक्शन क्षमता को किया पार

Bhilai Steel Plant: BRM ने 25 दिन पहले ही 9 लाख टन प्रोडक्शन क्षमता को किया पार

– बार एंड रॉड मिल ने वार्षिक रेटेड क्षमता को पार कर रचा नया कीर्तिमान। 5 मार्च 2024 की प्रथम पाली में यह मील का पत्थर पार किया

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की उच्च स्तरीय स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों से सुसज्जित मॉडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के पूरा होने से लगभग 25 दिन पहले, 5 मार्च 2024 को अपनी वार्षिक रेटेड क्षमता 0.9 मिलियन टन या 9 लाख टन के मील के पत्थर को पार कर लिया। 5 मार्च 2024 की प्रथम पाली के दौरान टीम बीआरएम ने यह मील का पत्थर पार किया।

ये खबर भी पढ़ें :Women’s Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट की नारी संभाल रहीं घर से प्लांट तक, 9 मार्च को खास इवेंट

उल्लेखनीय है कि मिल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और निर्माण परियोजनाओं में उपयोग के लिए टीएमटी बार्स के कुछ नए ग्रेड तैयार किए हैं। नए ग्रेड प्लांट के गुणवत्ता विभाग और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के सहयोग से विकसित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें :Chhattisgarh Election News: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और PCC चीफ दीपक बैज सहित ये दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

एसएमएस-3 मिल को वांछित ग्रेड के कास्ट बिलेट्स की आपूर्ति करता है। इन वैल्यू एडेड ग्रेडों से संयंत्र के शुद्ध बिक्री लाभों में बढ़ोत्तरी भी हुई है। मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 के अक्टूबर महीने में 1,01,111 टन टीएमटी बार्स उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया था।

ये खबर भी पढ़ें :International Women’s Day 2024: BSP की महिला कर्मचारियों-अधिकारियों का कार्यस्थल पर ही सम्मान करेगा BMS

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए टीम बीआरएम और सभी संबद्ध शॉप्स को बधाई दी है। संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बीआरएम बिरादरी को बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें :Big News: छत्तीसगढ़ में इन नए सब्जेक्ट में शुरू होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान

टीम बीआरएम के संयुक्त प्रयासों के कारण ही संभव

इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए पूरे बीआरएम टीम को धन्यवाद देते हुए, बार एंड रॉड मिल के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष शांतनु कुमार बेहरा ने कहा कि यह केवल टीम बीआरएम के संयुक्त प्रयासों के कारण ही संभव हो सका है। उन्होंने सभी संबद्ध शॉप्स और विभागों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें :Bhilai Steel Plant में दम तोड़ने वाले मजदूर के परिवार को मिलेगी नौकरी, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

बार एंड रॉड मिल ने 7 मार्च 2024 को दैनिक और पाली रिकॉर्ड दर्ज किया

उत्कृष्टता की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखते हुए, बार एंड रॉड मिल ने 7 मार्च 2024 को दैनिक और पाली रिकॉर्ड दर्ज किया। मिल ने 7 मार्च 2024 को किसी भी प्रोफाइल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 16 मिमी मोटाई के 3802 टन टीएमटी बार्स का उत्पादन कर, 30 अगस्त 2023 को दर्ज 3757 टन उत्पादन रिकॉर्ड को पार किया।

मिल ने 7 मार्च 2024 को अपना सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन रिकॉर्ड भी दर्ज किया। मिल ने रात्रि पाली में 675 बिलेट्स रोल कर, पिछले सर्वश्रेष्ठ 651 बिलेट्स को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें :BSP की जमीन पर खुलेगा CGHS सेंटर-दवाखाना, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आश्रित परिवार का ऐसे होगा इलाज