Suchnaji

Bhilai Steel Plant: हादसे में जान गंवाने वाले HSCL और FSNL मजदूरों के आश्रितों को भी मिले अनुकंपा नियुक्त

Bhilai Steel Plant: हादसे में जान गंवाने वाले HSCL और FSNL मजदूरों के आश्रितों को भी मिले अनुकंपा नियुक्त

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्य में एचएससीएल एवं एफएसएनएल और प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य ठेका श्रमिकों के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक भिलाई के प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के नाम संबोधित मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में अनुकंपा नियुक्ति के वर्तमान सर्कुलर में उत्पादन एवं रखरखाव में कार्यरत श्रमिक, जिसका प्रिंसिपल इम्प्लायर सिर्फ भिलाई इस्पात संयंत्र है, उन्हीं ठेका श्रमिक के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है।

AD DESCRIPTION

लेकिन संयंत्र के उत्पादन में अगर एचएससीएल एवं एफएसएनएल और प्रोजेक्ट के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं रखरखाव में कार्य करने वाले ठेका श्रमिक का दुर्घटना में मृत्यु होती है तो उसका प्रिंसिपल इम्प्लायर भिलाई इस्पात संयंत्र नहीं होता। इस कारण कारण उन श्रमिकों के परिवार के सदस्य को भिलाई इस्पात संयंत्र में अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी नहीं दिया जाता।

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को पत्र सौंपते हुए मांग किया है कि वर्तमान सर्कुलर में संशोधन कर भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी कंपनियां के ठेका श्रमिकों के परिवार के पात्र सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।

जिससे कि भविष्य में कभी भी बीएसपी प्रिंसिपल इम्प्लायर के बाहर की कंपनी के ठेका श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार के आश्रित सदस्य को नौकरी नहीं मिलने पर अप्रिय स्थिति निर्मित हो शक्ति है, जिसका प्रभाव संयंत्र के उत्पादन पर पड़ सकता है।

बीएसपी में कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर घायल श्रमिक का निशुल्क इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में हो

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से मांग की है कि संयंत्र में कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर ठेका श्रमिकों का सेक्टर 9 अस्पताल का ईएसआईसी से अनुबंध नहीं होने के कारण दुर्घटना में घायल ठेका श्रमिकों को ठेकेदार के द्वारा छोटे या प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया जाता है, जिससे कि घायल श्रमिक को पर्याप्त एवं सही तरीके से इलाज नहीं हो पाता।

इंटक यूनियन भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से मांग किया है कि जिस प्रकार सेल के अन्य संयंत्र में संयंत्र के अंदर कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल श्रमिकों का मुक्त इलाज किया जाता है, वैसे ही बीएसपी में कार्य के दौरान दुर्घटना होने वाले ठेका श्रमिकों का सेक्टर 9 अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष संजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू उपस्थित थे।