- भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया स्टोर में कार्यरत हैं जनक यादव।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया स्टोर में पिछले दिनों 32 लाख रुपए के कॉपर क्वायल चोरी होने का मामला तूल पकड़ चुका है। पूछताछ से तनाव में आए कर्मचारी जनक यादव ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। सेक्टर-9 हॉस्पिटल में इलाज जारी है। जनक यादव को मनोरोग चिकित्सा विभाग में शिफ्ट कर दिया गया है। चिकित्सकों की निगरानी में उपचार जारी है।
आत्महत्या का प्रयास करने से मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि पुलिस और सीआइएसएफ पर भी सवाल उठने लगा है। कर्मचारी का बयान लेने के लिए पुलिस और सीआइएसएफ की टीम गुरुवार को सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंची। लेकिन, जनक यादव की तबीयत ठीक न होने की वजह से डाक्टरों ने 24 घंटे बाद बयान लेने की बात कही। संभावना है कि शुक्रवार को पुलिस और सीआइएसएफ बयान लेगी।
इधर-लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन-लोइमू ने भी थाना प्रभारी, भट्ठी थाना को पत्र सौंपकर जांच की मांग की है। विधायक देवेंद्र यादव को भी यह पत्र सौंपा गया है।
लोइमू के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परगनिहा ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी पर की जा रही मानसिक प्रताड़ना को रोकने एवं इस संबंध में प्रबंधन के खिलाफ उचित होनी चाहिए।
ज्ञात हो कि जनक यादव बोरिया स्टोर में कार्यरत है। कुछ दिनों पूर्व स्टोर से कॉपर मैग्नेटिक क्वाइल चोरी होने की घटना पर प्रबंधन ने जांच के माध्यम से दबाव बनाने का उपाय किया है। यूनियन का कहना है कि कर्मचारी द्वारा इस बात को बर्दाश्त न कर पाने के कारण सामाजिक मर्यादावश अत्याधिक गोलियों का सेवन कर जान देने की कोशिश की।