- इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रबंधन से की बातचीत।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटक प्रतिनिधिमंडल की सीजीएम शॉप्स एचके सचदेवा के साथ बैठक हुई, जिसमें इंजीनियरिंग शॉप्स में मैनपावर की कमी को दूर करने, मार्स 1 के रेस्ट रूम को रिनोवेट कर सर्वसुविधायुक्त बनाने, मार्स 1,सीपीडी व फाउंड्री शाप के टॉयलेट को रिनोवेट करने , मार्स 1,2,3 मे अपग्रेडेड टूल्स की व्यवस्था करने व बरसात के पानी के कारण असुरक्षित हुए जगह को ठीक करने की मांग उठी।
बैठक में इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग शॉप्स में मैनपावर की कमी होती जा रही है जबकि प्लांट के एक्सपांशन के कारण वर्कलोड बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए यहां पर मैनपावर की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही कार्य स्थल पर सेफ्टी को प्राथमिकता दिया जाए।
उप महासचिव शिव शंकर सिंह ने कहा कि मार्स 1 के गेट नंबर एवं 4 के पास के टॉयलेट को रिनोवेट किया जाए व यहां पर वेस्टर्न टॉयलेट भी बनवाया जाए। उन्होंने मशीन शाप 1 के रेस्ट रूम को रिनोवेट कर सर्वसुविधायुक्त बनाने एवं एयर कंडीशन लगाने की मांग की।
शिव शंकर सिंह ने फोर्जिंग सेक्सन में सल्फोडाइजिंग का डोर ठीक से नहीं लगने की समस्या को उठाया एवं उसे सुधरवाने की मांग की l साथ ही मशीन शॉप 1 में फ्लोर पर आइल की फिसलन को दूर करने के लिए लकड़ी के बुरादे नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए इसकी जल्द व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने मशीन शाप एक के गेट नंबर 1 और 4 के सामने पानी भर होने के कारण फिसलन होने की समस्या उठाते हुए इसे दूर करने की मांग।
संयुक्त सचिव एडी राव ने कहा कि मशीन शॉप में इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स पुराने हो चुके हैं यहां पर रिचेड पाना सहित अपग्रेडेड टूल्स की व्यवस्था की जाए ताकि काम करने में आसानी हो। संयुक्त सचिव मलय बनर्जी ने मशीन शाप 1 में सर्वे-ऑफ हो चुकी मशीनों को शॉप फ्लोर से हटवाने एवं मच्छर की दवा छिड़कने की मांग रखी। जॉइंट सेक्रेटरी के. वेणुगोपाल ने कहा कि फर्नेस में जाब को मैन्युअल पुश करने की बजाय ट्राली की व्यवस्था किया जाए ताकि कर्मचारियों को आसानी हो।
नीरज मार्टिन ने सीपीडी के ओपन गेंट्री के पास टॉयलेट बनाने की मांग की। जॉइंट सेक्रेटरी टेकराम डडसेना ने एस एस शाप के छत से पानी टपकने एवं यहां टॉयलेट के पास पानी भरे होने की समस्या उठाया। संयुक्त सचिव कमलेश कुमार गजपाल ने एस एस शाप के रेस्ट रूम को भी रिनोवेट करने की मांग की।
फाउंड्री शाप के संयुक्त सचिव डीपी साहू ने कहा कि यहां पूरे शाप के लिए एक ही टॉयलेट है, जो कि शॉप फ्लोर से काफी दूर है। वहां तक पहुंचने के लिए शेड बनाया जाए व टॉयलेट का रिनोवेशन किया जाए।
उन्होंने टॉयलेट में पानी की उचित सप्लाई नहीं होने का मुद्दा उठाया। जे. बेंजामिन ने फाउंड्री शाप के छत का शीट सड जाने के कारण बरसात का पानी शाप फ्लोर में गिरने की समस्या उठाते हुए कहा कि यहां फर्नेस चालू रहता है इस पर पानी गिरने से कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मुख्य महाप्रबंधक हरीश कुमार सचदेवा ने कहा कि इंजीनियरिंग शॉप्स के अंतर्गत आने वाले सभी शॉप्स के छत के सीटों बदलने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा l उन्होंने सभी टॉयलेट एवं रेस्ट रूम का रिनोवेशन कराने का आश्वासन दिया।
साथ यहां पर शुलभ शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही मशीन शाप वन में इलेक्ट्रिक फर्नेस लगाया जाएगा, जिसमें ट्रॉली सिस्टम रहेगी। इससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने इंजीनियरिंग शॉप्स में मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा कर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रबंधन से मुख्य महाप्रबंधक शॉप्स हरीश कुमार सचदेवा, महाप्रबंधक मार्स 1 डी. जगदीश, महाप्रबंधक फाउंड्री शाप केके ठाकुर, महाप्रबंधक सीपीडी राजीव सोनटके, महाप्रबंधक एसएस शाप जेके मोटवानी, महाप्रबंधक रिक्लेमेशन शॉप एसके अग्रवाल, यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह, उपमहासचिव शिव शंकर सिंह, संयुक्त सचिव मलय बनर्जी, एडी राव, के. वेणुगोपाल, डीपी साहू, जे.बेंजमिन, नीरज मार्टिन, टेकराम डडसेना एवं कमलेश गजपाल शामिल थे।












