Suchnaji

Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल में भीषण आग, 2-3 दिन तक प्रोडक्शन रहेगा ठप, जांच कमेटी बताएगी जिम्मेदार कौन?

Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल में भीषण आग, 2-3 दिन तक प्रोडक्शन रहेगा ठप, जांच कमेटी बताएगी जिम्मेदार कौन?

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा। भीषण आग ने कोहराम मचा दिया है। प्लेट मिल का प्रोडक्शन ठप हो गया है। बीएसपी के फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

AD DESCRIPTION

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की घटना ने प्रबंधन को झकझोर दिया है। प्रबंधन ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दिया है। खास बात यह है कि सीजीएम स्तर के एक अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच में आग के कारणों के साथ ही यह भी पता लगाना है जिम्मेदार कौन है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्रबंधन का यह सीधा संदेश है कि लापरवाही बरतने वालों पर जल्द ही एक्शन होगा। फिलहाल प्रबंधन किसी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है। सुर्खियों में रहने वाले ईडी वर्क्स अंजनी कुमार की सख्ती को देखते हुए विभागीय अधिकारियों के हाथ-पैर फूले हुए हैं।

बीएसपी के प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में आग लगी। बताया जा रहा है कि टाई रॉड टूट गया था। हाइड्रोलिक आयल लीक होने की वजह से आग फैल गई। दावा किया जा रहा है कि दो दिन पहले ही सी राउंड में यह मामला सामने आया था।

विभाग ने कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य कराया। बावजूद, आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। इधर-प्रोडक्शन दो-तीन दिन तक ठप होने की आशंका जताई जा रही है। केबल और मोटर तक जल गया है। हाईड्रोलिक पाइप तक जल गया है।