- भिलाई इस्पात संयंत्र: मिशन लक्ष्मी के तहत महिला ठेका श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट की महिला ठेका मजदूरों की सेहत जांच की जाएगी। मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 5 बजे तक 100 से ज्यादा मजदूरों की सेहत जांच की जाएगी। किसी का एक्सरे आदि करना हुआ तो मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया जाएगा। वैसे, यहां ब्लड सैंपल, ईसीजी आदि जांच की जाएगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत मिशन लक्ष्मी पहल के तहत महिला ठेका श्रमिकों के लाभार्थ एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सेक्टर 9 हॉस्पिटल के चिकित्सक स्वास्थ्य जांच में हिस्सा लेंगे।
इसके साथ ही, नई चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत महिला ठेका श्रमिकों को उनके अधिकारों, समय पर सही भुगतान, विधिक देयताओं, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और कार्यस्थल पर सुरक्षित व सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूकता सत्र आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम मानव संसाधन विकास केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगा, जिसमें 100 से अधिक महिला ठेका श्रमिक हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ कौशलेंद्र ठाकुर उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं CSR) उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन मानव संसाधन विभाग और CSR विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जो महिला ठेका श्रमिकों के कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।