भिलाई स्टील प्लांट को मिले 2 राष्ट्रीय अवॉर्ड डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता को हैंडओवर

Bhilai Steel Plant receives 2 national awards, handover to Director Incharge Anirban Dasgupta
डीआईसी मिनी कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता को सौंपा गया।

‘हेरिटेज साइट देवबलोदा के विकास और जीर्णोद्धार’ के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को मानव संसाधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 6 फरवरी को ‘गोल्डन पीकॉक एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया। साथ ही संयंत्र को ‘हेरिटेज साइट देवबलोदा के विकास और जीर्णोद्धार’ के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित किया गया।

इन दोनों पुरस्कारों को 15 फरवरी, 2025 को डीआईसी मिनी कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता को सौंपा गया।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके. गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार और कार्यपालक निदेशक (एम एंड एचएस) डॉ. एम. रवींद्रनाथ उपस्थित थे।

साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी, बीई) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी और सीएसआर) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर, महाप्रबंधक (एचआर-स्ट्रेटेजिक एचआर) एच. शेखर, महाप्रबंधक (डीआईसी सचिवालय) अतुल नौटियाल, महाप्रबंधक (एचआर-वर्क्स) अजय कुमार, महाप्रबंधक (डीआईसी सचिवालय) दीपांकर रे, उप महाप्रबंधक (ईडी एचआर सचिवालय) राजीव कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक (डीआईसी सचिवालय) राजीव जाजू भी उपस्थित थे।

6 फरवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र को ‘गोल्डन पीकॉक एचआर एक्सीलेंस अवार्ड – 2024’ भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और सह-अध्यक्ष (इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स, इंडिया) उदय उमेश ललित के हाथों मुंबई में आयोजित गोल्डन पीकॉक अवार्ड समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने अपनी बीएसपी टीम के साथ प्राप्त किया था।

इसके अलावा, संयंत्र को ‘हेरिटेज साइट देवबलोदा के विकास और जीर्णोद्धार’ के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के हाथों 17 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

इसे कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार और महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर ने प्राप्त किया था।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेषक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र को एनएबीएच की मान्यता प्राप्त की। यह सेल का पहला चिकित्सालय है जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की।

इन पुरस्कारों पर गर्व व्यक्त करते हुए निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। भिलाई इस्पात संयंत्र ने न केवल उद्योग में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अपनी सक्रियता का परिचय दिया है।