Suchnaji

भिलाई इस्पात संयंत्र SC-ST इम्प्लाइज एसोसिएशन अंबेडकर भवन परिसर में अवैध निर्माण पर भड़का

भिलाई इस्पात संयंत्र SC-ST इम्प्लाइज एसोसिएशन अंबेडकर भवन परिसर में अवैध निर्माण पर भड़का
  • प्रतिनिधि मंडल ने आगामी 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के संबंध में आईआर विभाग में चर्चा की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association) के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसपी कार्मिकों की समस्याओं का पिटारा खोला। आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के नाम संबोधित मांग पत्र सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India Pension: कोयला खान भविष्य निधि संगठन ने जारी किया संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION

प्रतिनिधि मंडल ने आगामी 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के संबंध में आईआर के द्वारा की जा रही तैयारी एवं इस अवसर पर एसोसिएशन के द्वारा प्रकाशित स्मारिका  के प्रकाशन संबंध में चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कर्मचारी को गिरफ्तार कर CBI कर रही पूछताछ, BSP करेगा सस्पेंड

साथ ही मान्यता प्राप्त भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन पंजीयन क्रमांक 6976 को प्रदत्त डॉक्टर अंबेडकर भवन सेक्टर 6 को संचालित करने हेतु वर्तमान अध्यक्ष के नाम पर कार्यालय आदेश तत्काल जारी करने एवं त्रैमासिक बैठक की मिनिट्स की कॉपी अति शीघ्र प्रदान करने की मांग दोहराई गई।

 

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant हादसे में झुलसे 3 कर्मियों की दहलाने वाली फोटो देखिए

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अंबेडकर भवन सेक्टर 6 परिसर स्थित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के पीछे हो रहे निर्माण को संज्ञान में लाते हुए लाइजन ऑफिसर को निर्माण से अवगत कराया।

कोमल प्रसाद ने कहा कि मान्यता प्राप्त एसोसिएशन की जानकारी के बिना इस तरह का निर्माण कार्य सर्वथा उचित नहीं है। इस पर उच्च प्रबंधन को संज्ञान लेना चाहिए और नगर प्रशासन सेवाएं विभाग जिसके अधीन यह है उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए कि कौन इस तरह का  निर्माण कार्य कर रहा है। या किसके सह पर कराया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी-अधिकारी जा रहे थे राउरकेला स्टील प्लांट, गेट पर खड़े थे यमराज-पिशाच

इस निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए। तथा किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य करने के लिए मान्यता प्राप्त एसोसिएशन को विश्वास में लिया जाए। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, रमेश चंदवानी, महासचिव विजय कुमार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालिदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मंडावी, कुंजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, कार्यकारिणी सदस्यों में एम एल राय, धर्मपाल राम, जितेंद्र कुमार भारती, मुक्तावन दास आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारी चढ़े 40 फीट ऊंचे रैपलिंग टॉवर पर, की ऑस्ट्रेलियाई सैर, सुरंग में रेंगते रहे और की बंदर कूद