Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट सुविधा दे, राजस्व ले…सीजीएम से मिले टाउनशिप के व्यापारी

भिलाई स्टील प्लांट सुविधा दे, राजस्व ले…सीजीएम से मिले टाउनशिप के व्यापारी
  • भिलाई टाउनशिप का बाजार बहुत ही कमजोर वातावरण से गुजर रहा है। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

सूचनजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता से स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के पदाधिकारियों ने मुलाकात की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को

अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महासचिव दिनेश सिंघल, सलाहकार सदस्य ज्ञानचंद बाकलीवाल, पीएल पाठे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश रतनानी, सचिव अजय कनौजिया, बीएसपी मार्केट मरौदा के सचिव सुमित जायसवाल, न्यू सिविक सेंटर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के प्रदीप नाहर ने मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं का स्वागत किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक शॉप लीज आरके साहू उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में

व्यापारी प्रतिनिधियों ने शहर के व्यापार को लेकर चिता जाहिर की और आग्रह किया कि बाजार को व्यवस्थित दिशा देने की दिशा में आवश्यक पहल आपके माध्यम से होगी तो भिलाई इस्पात संयंत्र को राजस्व भी अच्छा मिलेगा। वर्तमान समय में भिलाई टाउनशिप का बाजार बहुत ही कमजोर वातावरण से गुजर रहा है। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कोई उचित पहल नहीं होने से दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से नाराज रहते हैं। आप सुविधा दीजिए प्रबंधन को राजस्व मिलेगा। उत्साहमय वातावरण में चर्चा हुई। दोनों पक्षों में एक-दूसरे के प्रति आभार व्यक्त किया गया। परिचय हुआ। और मुख्य महाप्रबंधक से शहर के सेक्टरर्स के मार्केट की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में आवश्यक पहल की अपेक्षा चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने की।

ये खबर भी पढ़ें: कहने को इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी, हालात नर्क से बदतर, सांसद जी दीजिए ध्यान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117