SC-ST समाज से किए वादे को जल्द पूरा करे Bhilai Steel Plant

भिलाई इस्पात संयंत्र एसी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनिल रामटेके के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीजीएम से की मुलाकात।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की विभिन्न समस्याओं को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र एसी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने सीजीएम टाउनशिप से मुलाकात की। भिलाई इस्पात संयंत्र एसी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनिल रामटेके के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं जितेंद्र यादव सपकाले से मिलकर टाउनशिप में स्थित निर्माण के सदर्भ में चर्चा की गई।

Vansh Bahadur

टाउनशिप स्थित डा बाबा साहेब अम्बेडकर भवन स्थित परिसर में स्थापित डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा परिसर के पास सौंदर्यीकरण व डॉ अम्बेडकर भवन में भव्य ग्रन्थालय, रविदास समाज के लिए संत शिरोममणी गुरु रविदास भवन की मांग, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण व मूर्ति स्थापना एवं छत्तीसगढ़ राज्य के संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के पवित्र जैतखाम के निर्माण के सदर्भ में विशेष रूप से चर्चा हुई।

सीजीएम के साथ चर्चा में एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सुनिल रामटेके, उपाध्यक्ष आनंद रामटेके, किशोर कन्नौजे, महासचिव मथिरराम खिलेन्द, जोनल सेक्रेटरी शोभराय ठाकुर, संतोष ठाकुर, दीनानाथ प्रसाद, कार्यकारी सदस्य रामकेश, डी.आर. गुलशन, गंगा प्रसाद राय, श्रीनु शामिल थे।