बीएसपी कर्मचारी ने चोर का पीछा किया। चोरों ने कर्मी पर कोई चीज फेंकर हमला तक किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। लगातार चोर धावा बोल रहे हैं। प्लांट की सुरक्षा का जिम्मा सीआइएसएफ पर है, लेकिन कहीं से भी कोई राहत नहीं मिल रही है। टिफिन बाक्स तक चेक करने वाले सीआइएसएफ जवानों के सामने से चोर बोलेरो में बेरिंग भरकर बाहर निकल गए। सेंधमारी करके चोरी की गई। चोरों का पीछा तक किया गया, लेकिन बेलेरो में सवार चोर पीछा करने वाले कर्मचारी पर हमला करके फरार हो गए।
ये खबर भी पढ़ें: BSP के CGM संग कई अधिकारी रिटायर, OA ने थमाया चेक और दी विदाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के लोको डिपो के मेन स्टोर में सोमवार सुबह सुबह चोरों ने धावा बोला। क्ले बेरिंग साथ ले गए। लेकिन कितनी बेयरिंग ले गए, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सुबह लगभग 6:15 बजे के आसपास जब कर्मचारी पहुंचे तो उसी समय सफेद कलर की एक बोलेरो खड़ी थी।
स्टोर कर्मचारी जब स्टोर परिसर में आया तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगा। लेकिन तब तक चोर समान को बोलेरो में भरकर जाने की तैयारी में थे। जैसे ही कर्मचारी ने हल्ला करते हुए अपनी गाड़ी से उस बोलेरो का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन गाड़ी ब्लास्ट फर्नेस 8 की एक तरफ चली गई और कर्मचारी पर किसी चीज को फेंक कर हमला भी किया।
जान को जोखिम में डालने के बजाय कर्मचारी वापस आकर सीआईएसएफ को इसकी जानकारी दी। जब स्टोर खोल कर देखा गया तो पीछे की तरफ से दीवार को तोड़कर सेंधमारी की गई। इसी रास्ते से स्टोर में चार दाखिल हुए और सामान को एक-एक कर बाहर निकाला और बोलेरो में लादकर लेकर चले गए।
ये खबर भी पढ़ें: Tax Regime: SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों को फायदा कम नुकसान ज्यादा, CA ने दिए जवाब
कर्मचारियों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि सीआईएसएफ ने भी गश्त बढ़ा दिया। लेकिन, इसकी रिपोर्ट भट्ठी थाना में दर्ज नहीं कराई गई है। समाचार लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट नहीं हुई है। भट्ठी थाना के टीआई केके कुशवाहा ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि पुलिस को अब तक कोई सूचना प्राप्त नहीं मिली है। प्लांट के अंदर का मामला है। वहां सीआइएसएफ सुरक्षा व्यवस्था देखती है। सूचना आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि इतने बड़े लोको डिपो परिसर में गिनती के सीआईएसएफ जवानों की तैनाती और भी चौंकाने वाली बात है। स्टोर में कहां पर सबसे महंगा सामान रखा हुआ है और इन सारे चीजों की जानकारी चोरों तक कैसे पहुंचती है। संयंत्र के विभिन्न विभागों में स्टोरों में इस तरह से दीवार तोड़कर चोरी करने की वारदात अक्सर हो रही है।
कर्मियों ने बताया इससे पहले भी लोको डिपो में और एक बार स्टोर में चोरी हो चुकी है। लेकिन यहां पर एंट्री औरर स्टोर के सामने गेट के पास एवं अंदर में बकायदा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन चोरों को इन सबकी जानकारी थी और उन्होंने कहीं पर भी कैमरे की जद में नहीं आए और ना ही उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट ट्रेस हो पा रहा है। संयंत्र के भीतर स्टोर्स एवं मशीन हॉल चोरों के लिए सबसे आसान ठिकाना बनता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जब से लोको डिपो के काम को राइट्स को दिया गया है, तब से लोको डिपो में संयंत्र के लोको का रिपेयर एवं मेंटेनेंस का काम बड़ी तेजी से यहीं चल रहा है,जिसके लिए आवश्यक सामान को लाकर लोको डिपो स्टोर में रखा जाता है। लेकिन इन सबकी सटीक जानकारी चोरों तक कैसे पहुंच रही है। यह भी चिंता का विषय है।
इस संबंध में बीएसपी जनसंपर्क विभाग का कहना है कि सीआइएसएफ गेट पर चेकिंग करती है। गाड़ी तो बाहर नहीं गई होगी। फिलहाल, इस बारे में विभाग से जानकारी लेनी होगी। जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।