Suchnaji

Bhilai Steel Plant: भाभी जी की मुराद हो गई पूरी, आप भी जानिए कैसे…!

Bhilai Steel Plant: भाभी जी की मुराद हो गई पूरी, आप भी जानिए कैसे…!
  • “आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं उत्पादकता के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कार्मिक विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते के निर्माण करने के लिए तथा उन्हें संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: इस सेक्टर एरिया में 15 से 20 जनवरी तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद

इसी कड़ी में टीएंडडी विभाग के कार्मिकों के पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यक्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत टीएंडडी विभाग के 25 कार्मिकों की पत्नियां सम्मिलित हुई।\

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: URM के इन 3 चेहरों ने किया कमाल, हर कोई कर रहा तारीफ

आप भी जानिये कार्यक्रम का शुभारंभ मानव संसाधन विकास विभाग (Human Resource Development Department) से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (टीएंडडी) गोपीनाथ मलिक ने की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) शीजा पी. मैथ्यू, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-मिल्स/एम एंड एस) राजीव कुमार, प्रबंधक (कार्मिक-सेवाएं) एमवीवी प्रसाद, तथा श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन खान एवं परिवहन एवं डीजल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने पेंशनर्स से कही बड़ी बात, पढ़िए EPS 95 हायर पेंशन, एरियर, जमा राशि, BSP का डिटेल

संयंत्र भ्रमण के दौरान कार्मिकों की पत्नियों को ब्लास्ट फर्नेस 8-महामाया, स्टील मेल्टिंग शॉप-2, बार रॉड मिल, मर्चेन्ट मिल सहित अन्य विभागों की उत्पादन प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। संयंत्र भ्रमण के पश्चात मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) पीके सरकार ने कार्मिकों की पत्नियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिह्न प्रदान किया तथा उनके संयंत्र भ्रमण के अनुभवों की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant एक्सीडेंट में गई मजदूर की जान, परिवार को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, मिला पौने 3 लाख

“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र के विभिन्न इकाइयों में किस प्रकार उत्पादन होता है। इसे जानने की प्रबल इच्छा कर्मचारियों के परिवारजनों के हृदय में सदैव रहती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया को जानने व देखने का अवसर प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Strike: नोटिस मिलते ही प्रबंधन का बड़ा जवाब, हड़ताल वापस लेने के लिए दिया यह तर्क

कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग, सेवाएं द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग के प्रबंधक एम.वी.वी. प्रसाद एवं श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन खान द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : हे भगवान हमें अपने पास बुला ले, सरकार-EPFO के लिए छोड़ देंगे EPS 95 पेंशन का 1000 रुपए…!

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117