भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के इन कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

  • पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करते रहने का मिला सबक।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में शिरोमणी पुरस्कार योजना (Shiromani Award Scheme) के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association: जनवरी में रिटायर हो रहे बलवीर, सुष्मिता डे, राजकुमार, उषा साजी, प्राणनाथ और रिजहान का सम्मान 26 को

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) समीर राय चौधरी उपस्थित थे। कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बेहतर कार्यशैली के लिए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP ने सेक्टर 2, स्टेशन मरौदा में कब्जेदारों को थमाया नोटिस, खाली नहीं किया आवास तो सामान होगा जब्त

समारोह में अक्टूबर 2023 के लिए मास्टर ऑपरेटर (बैटरी ऑपरेशन) मार्क डिसूजा व ओसीटी (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) दुष्यंत कुमार ठाकुर को एवं नवंबर 2023 के लिए मास्टर तकनीशियन (मैकेनिकल मेंटेनेंस) कार्तिक कुमार व मास्टर तकनीशियन मनोज कुमार शर्मा को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने 5000 स्थानों पर एक साथ साधा नवमतदाताओं को

समीर राय चौधरी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अफसरों की पत्नियों ने गांव में डाला डेरा, महिलाओं को दी सिलाई मशीन

इस समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीवीवीएस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बी पासवान, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) डीके सामंतरे, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एआर साहू, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) केएस ठाकुर, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पी शशिकांत, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) जी प्रदीप कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एस एस साहू, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) ए मजूमदार तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सीओसीसीडी) एस डेनियल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी एम तन्मई द्वारा द्वारा किया गया। अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित दिया।

ये खबर भी पढ़ें : 75th Republic Day 2024: जयंती स्टेडियम में DIC-सेल के डायरेक्टर और दुर्ग में डिप्टी सीएम फहराएंगे तिरंगा