Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम हो रही तैयार, आप भी आइए ट्रायल में

भिलाई स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम हो रही तैयार, आप भी आइए ट्रायल में
  • अंतर-जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बीएसपी क्रिकेट टीमों के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (Chhattisgarh State Cricket Association) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए अंडर-14 (Under – 14), अंडर -16 (Under – 16) व अंडर-19 (Under – 19) श्रेणियों में अंतर-जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (Inter-District Cricket Tournament) का आयोजन अक्टूबर 2023 में प्रस्तावित है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant: बोनस, एनजेसीएस और लोकल मुद्दे को लेकर DSP INTUC ने किया प्रदर्शन

स्पर्धा में भाग लेने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की टीमों का गठन किया जाएगा, जिस के लिए बीएसपी के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा अंडर-14 (Under – 14), अंडर -16 (Under – 16) व अंडर-19 (Under – 19) टीमों के चयन स्पर्धा की जा रही है। 8,9 व 10 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 10 में स्पर्धा आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : नागालैंड में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट फिटनेस कैंप की कोच बनी छत्तीसगढ़ की बेटी शयला आलम, दुर्ग रेलवे कॉलोनी चर्चा में

भिलाई (Bhilai) परिधि के युवा (बालक) खिलाड़ी अंडर-14 के लिए जिनका जन्म दिनांक 01-09-2009 से 31-08-2011, अंडर-16 के लिए जिनका जन्म दिनांक 01-09-2008 से 31-08-2010 के बीच हुआ हो व अंडर-19 के लिए जिनका जन्म दिनांक 01-09-2005 के बाद हो, वही चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : हाउस लीज: BSP OA के प्रयासों से 378 लीजधारकों को मिला लीज डीड रजिस्ट्रेशन का तोहफा

पात्र प्रतिभागियों को अपने साथ आयु प्रमाण (Age Proof) के लिए बोर्ड परीक्षा (Board Exam) की अंक सूची, विगत 3 वर्षों की अंक सूची, जन्म प्रमाण पत्र की मूल व छायाप्रति एवं आधार कार्ड के साथ अंडर 14 के लिए दिनांक 08 सितंबर 2023, अंडर 16 के लिए दिनांक 09 सितंबर 2023 व अंडर-19 के लिए दिनांक 10 सितंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर 10 में उपस्थित होना अनिवार्य है।

ये खबर भी पढ़ें BSP Sector 4 Water Tank Accident: सेक्टर-6 जर्जर पानी टंकी के नीचे कब्जा कर रहने वाले 25 परिवारों पर एक्शन

के राजगोपालन (K Rajgopalan) एवं परमजीत सिंह (Paramjeet Singh) चयन स्पर्धा के चयनकर्ता होंगे। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : पाटन, कवर्धा, धमतरी और पिथौरा के विकास का मॉडल तैयार, 2031 का मास्टर प्लान लागू