भिलाई स्टील प्लांट के पीबीएस की टीम सीसीक्यूसी भिलाई चैप्टर में टॉप 3 में, पढ़ें डिटेल

Bhilai Steel Plants PBS team in top 3 in CCQC Bhilai chapter read details

सीजीएम पावर फैसिलिटी राजीव पांडे ने कहा, “हमें अपने पीबीएस विभाग पर गर्व है एवं उन्होंने सभी सदस्यों को इसी तरह आगे भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (पीबीएस) विभाग ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। पीबीएस की टीम सेफ टेक इनोवेटर ने द्वितीय स्थान व सुरक्षा शक्ति ने सीसीक्यूसी भिलाई चैप्टर में तृतीय स्थान हासिल कर शीर्ष तीन में अपनी जगह बनाई।

शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई में सेफ्टी सर्किल केस स्टडी प्रेजेंटेशन का आयोजन सीसीक्यूसी भिलाई चैप्टर के तत्वाधान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि केके सिंह डायरेक्टर पर्सनल सेल थे। साथ ही श्री गंगाजली ट्रस्ट प्रमुख आईपी मिश्रा, क्यूंसीएफआई उपाध्यक्ष व डायरेक्टर जीपी सिंह व सेफी अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर की भी कार्यक्रम मे विशेष उपस्थिति रही।

Vansh Bahadur

इस प्रतियोगिता में सेल सहित विभिन्न सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों की कुल 99 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की 50 टीमें शामिल थीं।

इस आयोजन में बीएसपी के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (पीबीएस) विभाग ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। पीबीएस की टीम सेफ टेक इनोवेटर ने द्वितीय स्थान व सुरक्षा शक्ति ने तृतीय स्थान हासिल कर शीर्ष तीन में अपनी जगह बनाई।
इसके अलावा, भिलाई इस्पात संयंत्र ने कुल 36 गोल्ड अवार्ड जीते, जिनमें से पीबीएस विभाग की 10 टीमों ने गोल्ड अवार्ड प्राप्त किए। यह उपलब्धि पीबीएस विभाग की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, जागरूकता और मजबूत टीम वर्क को रेखांकित करती है, जो विभाग में चल रहे सुरक्षा परिवर्तन (सेफ्टी ट्रांसफॉर्मेशन) का स्पष्ट प्रमाण है।

पीबीएस विभाग ने हाल के वर्षों में सुरक्षा मानकों को उन्नत करने, कर्मचारियों में सुरक्षा चेतना को बढ़ावा देने और सहयोगात्मक कार्य संस्कृति को मजबूत करने के लिए कई नवाचार किए हैं। इन प्रयासों ने कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ कर्मचारियों के बीच एक सशक्त और एकजुट कार्य वातावरण को बढ़ावा दिया है। सीसीक्यूसी में प्राप्त यह सफलता इन पहलों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

सीजीएम पावर फैसिलिटी राजीव पांडे ने कहा, “हमें अपने पीबीएस विभाग पर गर्व है एवं उन्होंने सभी सदस्यों को इसी तरह आगे भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

ज्ञात हो कि क्वालिटी सर्कल भिलाई चैप्टर के उत्कृष्ट आयोजन व सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग के मार्गदर्शन ने इस सफलता को और भी विशेष बनाया है। यह सुरक्षा और गुणवत्ता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

सीसीक्यूसी भिलाई चैप्टर का यह आयोजन गुणवत्ता, सुरक्षा और नवाचार के क्षेत्र में उद्योगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सहयोग का एक उत्कृष्ट मंच रहा। भिलाई इस्पात संयंत्र की यह उपलब्धि न केवल संगठन के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि अन्य उद्योगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग और सीसीक्यूसी भिलाई चैप्टर की विशेष भूमिका

क्वालिटी सर्कल भिलाई चैप्टर ने इस आयोजन को अत्यंत कम समय में भव्य और व्यवस्थित रूप से संचालित किया। उनकी उत्कृष्ट योजना और समन्वय ने इस प्रतियोगिता को एक यादगार मंच बनाया। साथ ही, भिलाई इस्पात संयंत्र के सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग ने सभी टीमों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित किया और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सहयोग ने न केवल प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि सुरक्षा और गुणवत्ता के प्रति उनकी जागरूकता को और सुदृढ़ किया।