- बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम ने कर्मचारियों के बोनस को लेकर सेल प्रबंधन से ये मांग की।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) ने कैश कलेक्शन का आंकड़ा जारी कर दिया है। जुलाई में 10 हजार 500 करोड़ के कैश कलेक्शन का लक्ष्य था। सेल ने कुल 10148.09 करोड़ जुटा लिया है। वहीं, एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट (NMDC – Nagarnar Steel plant) ने जुलाई में 703.87 का कैश कलेक्शन किया है। इन दोनों का कैश कलेक्शन जोड़ दिया जाए तो यह राशि 10852 करोड़ रुपए होती है।
कैश कलेक्शन की रफ्तार में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) आगे निकल गया है। बीएसपी ने जुलाई में 3534.12 का कलेक्शन किया है। दूसरे नंबर पर ओडिशा स्थित राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel plant) आ गया है। सेल आरएसपी ने 2133.53 करोड़ और बोकारो स्टील प्लांट ने 2086.79 करोड़ का कलेक्शन किया है।
ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट
पश्चिम बंगाल स्थित सेल की इकाई इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel plant) ने भी ठीक-ठाक रिजल्ट दिया है। आइएसपी बर्नपुर ने 1138.83 करोड़ और दुर्गापुर स्टील प्लांट ने 1002.38 करोड़ रुपए सेल के खजाने में जमा कराया। इसी तरह एलॉय स्टील प्लांट ने 56.33 करोड़, सेलम स्टील प्लांट ने 172.82 करोड़ और भद्रावति स्टील प्लांट ने 23.29 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है।
भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के खजाने में धन वर्षा होने पर कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़नी शुरू हो गई है। बकाया 39 माह के एरियर का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की जा रही है। बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि कर्मचारियों के बोनस को लेकर सेल प्रबंधन को सही फैसला करना होगा। हर बार की तरह इस बार मनमाना तरीका नहीं अपनाना चाहिए। बोनस फॉर्मूले में संसोशन करके वाजिब हक दिया जाए। कैश कलेक्शन के बढ़ते ग्राफ से ऐसी ही उम्मीद और मांग की जा रही है।