भिलाई में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने बनाया मुर्गा, निकाला जुलूस, रास्तेभर मांगते रहे माफी

  • चावनी थाना क्षेत्र में चाकू बाजी के आरोपी का निकाला जुलूस।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई (Bhilai) में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीती रात चाकूबाजी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है। चार बदमाशों को पहले पुलिस ने मुर्गा बनाया और फिर क्षेत्र में जुलूस निकाला।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: SAIL Rourkela Steel Plant में ब्लास्ट, अधिकारी समेत 6 जख्मी, आइसीयू में भर्ती

Vansh Bahadur

शास्त्री नगर कैंप-1 में बीती रात दो भाइयों को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों को सोमवार को छावनी पुलिस ने जुलूस निकाला। जिस जगह पर बदमाशों ने चाकूबाजी की थी वहां सीन रीक्रिएट करने के साथ ही चारों आरोपियों को पूरे शास्त्री नगर में पैदल घुमाया गया। इस दौरान बदमाश कान पकड़कर अपने किए की माफी मांगते दिखे। इस दौरान शास्त्री नगर के लोग बाहर निकल गए और यह नजारा देखने लगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस की आग में आज धधकेंगे कर्मचारी, BAKS का भिलाई-बोकारो में मशाल जुलूस

बता दें रविवार आधी रात को छावनी पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री नगर कैंप-1 में कुछ लोगों के बीच काफी विवाद हुआ है। वहां दो भाइयो को चाकू मारने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुरानी रंजिश में प्रतीक वासनिक व उसके भाई अश्विन को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर पहुंची। यहां से प्रतीक की गंभीर हालत हो देखते हुए उसे बीएम शाह रेफर किया गया। बीएम शाह में आधीरात को उसका ऑपरेशन किया गया हालांकि अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: लीज नवीनीकरण पर बीएसपी-दुकानदारों में फिर ठनी, हाईकोर्ट और ताजा विवाद पर 29 को बैठक