सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी (Shivnath River) में बाढ़ के हालात बन गए हैं। शिवनाथ नदी में राजनांदगांव जिले में स्थित मोंगरा बैराज से निरंतर पानी छोडा जा रहा हैं। इसके साथ ही वर्षा के चलते आस-पास का पानी भी डायरेक्ट शिवनाथ नदी में पहुंच रहा हैं। इससे पहले से ही लबालब शिवनाथ में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
दुर्ग जिला प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग करके कंटिन्यू आवाजाही बंद कर दिया गया हैं। आसपास के रहवासियों को अलर्ट कर दिया गया हैं। साथ ही शिवनाथ नदी तट से लगे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
ये खबर भी पढ़ें: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी का पदभार संभाला
गौरतलब है कि बीते नौ सितंबर से दुर्ग और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते जहां एक ओर जन जीवन अस्त और व्यस्त हो गया है तो वहीं शिवनाथ नदी में जल का स्तर बढ़ जाने से बाढ़ का खतरा बढ़ चुका है।
दरअसल मोंगरा बैराज, खट्टोला, घुमरिया और सूखा नाला जैसे आदि नदी, नहरों और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार पानी छोड़ने की वजह से शिवनाथ का जल स्तर बढ़ चुका है। इन जलाशयों का कनेक्शन शिवनाथ नदी से है। यहां जल स्तर बढ़ने से शिवनाथ नदी में प्रभाव पड़ता है। मंगलवार को अधिकारियों ने अंदेशा जताया था कि बुधवार को नदी का जल स्तर और बढ़ जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला, ‘BJP राज में रोज हो रहा गैंगरेप