Big Breaking News: चोरी केस में जबरन फंसाने की खबर सुनते ही BSP कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास

  • भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया स्टोर से पिछले दिनों करीब 32 लाख रुपए का कॉपर क्वायल चोरी हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल के Bhilai Steel Plant से एक बड़ी खबर आ रही है। जबरन चोरी के केस में फंसाने की खबर को सुनते ही कर्मचारी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: Raipur T-20 में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को जगह नहीं, इस हिटमैन को मिली कप्तानी

जान देने के लिए ढेर सारी दवाइयों को पीसकर एक साथ खा लिया है। हालत बिगड़ी हुई है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। पेट की सफाई की जा रही है ताकि जान बचाई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: स्मार्टफोन से घर बैठे सिर्फ 3 मिनट में जमा करें डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र, यह है ईपीएफओ का आसान तरीका

भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया स्टोर से पिछले दिनों करीब 32 लाख रुपए का कॉपर क्वायल (Copper Coil) चोरी हुआ है। स्टोर के अंदर से क्वायल बाहर जाने को लेकर जांच-पड़ताल चल रही है। सीआइएसएफ द्वारा की जा रही सुरक्षा पर सवाल उठाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Job News:  SAIL में सरकारी नौकरी का मौका, 110  पदों पर 16 दिसंबर तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन

पुलिस पर भी सवालों की बौछार होने लगी थी। इसी बीच बीएसपी कर्मचारी जनक यादव को किसी ने बताया कि ईडी आफिस में मीटिंग हुई है, जहां तय किया गया किसी एक को फंसाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Shri Shankaracharya Technical Campus Bhilai की प्रोफेसर जया मिश्रा को मिली पीएचडी की उपाधि

इधर, जनक यादव से लगातार पूछताछ हो रही थी। जनक यादव के परिवार का कहना है कि जबरन दबाव डाला जा रहा था। लगातार चार दिन से वह बहुत तनाव में हैं। अपने साथी कर्मचारियों से भी तनाव की बात बता चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Big Breaking: नक्सलियों की जन अदालत में युवक को मौत की सजा, SAIL के रावघाट खदान एरिया कमेटी ने बैनर टांगकर बताया कारण

जबरन फंसाने की खबर से डरे जनक ने बुधवार सुबह सेक्टर-2 के सड़क 15 बी स्थित आवास में दवाइयों को पीस कर खा लिया। दवा खाते समय लड़के की नजर पड़ी। पिता को और दवाइयां खाने से रोक लिया, लेकिन तब तक तबीयत बिगड़ चुकी थी। एक यूनियन नेता को सूचना दी गई। वह मौके पर गाड़ी लेकर पहुंचे और सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर गए।

ये खबर भी पढ़ें : झीरम हत्या कांड: 32 कांग्रेसियों की हत्या की जांच करेगी सीजी पुलिस, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआइए को झटका

परिवार का कहना है कि जिस स्थान पर चोरी हुई है, उससे जनक का कोई लेना-देना भी नहीं है। स्टोर से सामान बाहर ले जाना और अंदर लाने की सुरक्षा सीआइएसएफ की होती है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: KBC की हॉट सीट पर Bhilai का लाल, Big B के सामने मजेदार अंदाज़ में देगा जवाब

सीआइएसएफ (CISF) को खुली छूट दी जा रही है और उल्टे जनक को फंसाया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व टाउनशिप के रोड सेक्शन के एक अधिकारी ने भी चोरी केस को लेकर तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई जारी,  BSP के बाद अब  Bokaro की बारी, मुख्य श्रमायुक्त सख्त