- भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया स्टोर से पिछले दिनों करीब 32 लाख रुपए का कॉपर क्वायल चोरी हुआ है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल के Bhilai Steel Plant से एक बड़ी खबर आ रही है। जबरन चोरी के केस में फंसाने की खबर को सुनते ही कर्मचारी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जान देने के लिए ढेर सारी दवाइयों को पीसकर एक साथ खा लिया है। हालत बिगड़ी हुई है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। पेट की सफाई की जा रही है ताकि जान बचाई जा सके।
भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया स्टोर से पिछले दिनों करीब 32 लाख रुपए का कॉपर क्वायल (Copper Coil) चोरी हुआ है। स्टोर के अंदर से क्वायल बाहर जाने को लेकर जांच-पड़ताल चल रही है। सीआइएसएफ द्वारा की जा रही सुरक्षा पर सवाल उठाया गया।
पुलिस पर भी सवालों की बौछार होने लगी थी। इसी बीच बीएसपी कर्मचारी जनक यादव को किसी ने बताया कि ईडी आफिस में मीटिंग हुई है, जहां तय किया गया किसी एक को फंसाया जाएगा।
इधर, जनक यादव से लगातार पूछताछ हो रही थी। जनक यादव के परिवार का कहना है कि जबरन दबाव डाला जा रहा था। लगातार चार दिन से वह बहुत तनाव में हैं। अपने साथी कर्मचारियों से भी तनाव की बात बता चुके हैं।
जबरन फंसाने की खबर से डरे जनक ने बुधवार सुबह सेक्टर-2 के सड़क 15 बी स्थित आवास में दवाइयों को पीस कर खा लिया। दवा खाते समय लड़के की नजर पड़ी। पिता को और दवाइयां खाने से रोक लिया, लेकिन तब तक तबीयत बिगड़ चुकी थी। एक यूनियन नेता को सूचना दी गई। वह मौके पर गाड़ी लेकर पहुंचे और सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर गए।
परिवार का कहना है कि जिस स्थान पर चोरी हुई है, उससे जनक का कोई लेना-देना भी नहीं है। स्टोर से सामान बाहर ले जाना और अंदर लाने की सुरक्षा सीआइएसएफ की होती है।
सीआइएसएफ (CISF) को खुली छूट दी जा रही है और उल्टे जनक को फंसाया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व टाउनशिप के रोड सेक्शन के एक अधिकारी ने भी चोरी केस को लेकर तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।