
टेंडम मिल के समीप क्रॉस ट्रांसफर एरिया के केबल टनल में अफरा-तफरी का माहौल है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में बड़ी घटना हो गई है। दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूनिवर्सल रेल मिल में शार्ट सर्किट से प्रोडक्शन पूरी तर से ठप हो गया है। तेज आवाज से साथ कई धमाके से सुने गए। इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट को भारी नुकसान हुआ है।
यूआरएम के टेंडम मिल के पास शाम करीब 7 बजे तेज आवाज सुनी गई। लोगों को लगा कि किसी पे पटाखा फोड़ दिया है। एक के बाद एक आवाज आती रही। देखते ही देखते अंधेरा छा गया। वेलफेयर बिल्डिंग आदि में भी अंधेरा छाया हुआ है।
यूनिवर्सल रेल मिल में हर शिफ्ट में करीब 380 ब्लूम की रोलिंग हो रही थी। वर्तमान में यह थठ हो गई है। बताया जा रहा है कि मेंटनेंस के लिए गुरुवार को 12 घंटे का शट डाउन लिया जाना था। लेकिन, आग की घटना की वजह से मरम्मत कार्य को थोड़ा समय लगेगा।
टेंडम मिल के समीप क्रॉस ट्रांसफर एरिया के टनल में आग की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है। हर तरफ धुआं ही धुआं है। आग को काबू करने में काफी परेशानी हो रही है। खबर मिलते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बीएसपी में काफी दिनों की शांति के बाद फिर से हादसे होने लगे हैं। ब्लास्ट फर्नेस 5 के घटना हुई थी। यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि यूनिवर्सल रेल मिल में कांड हो गया। फिलहाल, बीएसपी प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।