Suchnaji

Big Breaking News: ड्यूटी से गायब रहने वाला Bhilai Steel Plant का श्रमिक नेता बर्खास्त, गेट पास जब्त

Big Breaking News: ड्यूटी से गायब रहने वाला Bhilai Steel Plant का श्रमिक नेता बर्खास्त, गेट पास जब्त
  • आरडी कोरी ने गलती स्वीकारी। माफीनामा की करेंगे अपील।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से बड़ी खबर आ रही है। श्रमिक नेता को बर्खास्त कर दिया गया है। ड्यूटी से गैर हाजिर रहने और अनुशासनहीनता का गंभीर आरोप लगाया गया। जांच क बाद बीएसपी प्रबंधन ने एक्शन लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों को मिले 26 हजार मजदूरी, देखिए वीडियो

AD DESCRIPTION

सेल भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL -Bhilai Steel Plant) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन का खुद को चेयरमैन एवं अखिल भारतीय कोरी महासभा (अभाक्स) के राष्ट्रीय महासचिव आरडी कोरी पर एक्शन हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : HazAn Competition में Bhilai Steel Plant का दबदबा, SAIL ISP, RSP, SSP भी जीता

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से पूर्व में चुनाव तक लड़ चुके आरडी कोरी नगर सेवाएं विभाग के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट-पीएचडी (Public Health Department) में सीनियर टेक्नीशियन पद पर कार्यरत थे। जांच कमेटी की रिपोर्ट और सीसी टीवी कैमरा की फुटेज को आधार बनाकर बीएसपी प्रबंधन ने कार्रवाई की है। फिलहाल, गेट पास को जब्त कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि की ताज़ा खबर: 15 हजार से ज्यादा सैलरी नहीं है रोड़ा, दो जगह से एक साथ ऐसे बनें EPFO मेंबर

बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) का कहना है कि साल 1995 से बीएसपी की सेवा से जुड़े आरडी कोरी पूर्व में मशीन शॉप, बीएसपी के अलॉटमेंट सेक्शन आदि विभागों में काम कर चुके हैं। विभागीय स्तर पर 9 सजा मिल चुकी थी। 10वीं सजा पीएचडी में दी गई और सीधे बर्खास्त कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: आपके परिवार को कहां से मिलेगा लाखों का बीमा, जानिए

आरडी कोरी लोगों के खिलाफ पीएम, सीएम, इस्पात मंत्री, राष्ट्रपति, एससी-एसटी आयोग में पत्र लिखने के लिए काफी चर्चित हैं। 100 से अधिक पत्र लिख चुके होंगे। सांसद, विधायक, गृहमंत्री, ईडी, जीएम तक के खिलाफ सोशल मीडिया में लिखने के लिए भी चर्चित हैं।

इस बार वह फंस गए। आरोप लगाया गया है कि वह ड्यूटी से गायब रहते थे। हस्ताक्षर करने के बाद तत्काल कार्यालय से निकल जाते थे। पूरा साक्ष्य सीसी टीवी कैमरा में कैद है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मचारियों का MP विजय बघेल से तीखा सवाल: 52 साल बाद SAIL की ग्रेच्युटी क्यों हुई सीलिंग, 15 लाख तक का नुकसान

4 लाख 82 हजार का जुर्माना

वहीं, बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने आरडी कोरी के खिलाफ सेक्टर 4 स्थित बीएसपी अधिकारी के आवास में कब्जा करने पर कार्रवाई की थी। सड़क 15 स्थित आवास कब्जामुक्त कराया गया था। आवास सील किया गया। 4 लाख 82 हजार का जुर्माना तक लगा था।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: आत्मसम्मान के साथ जीने का हक चाहते हैं वरिष्ठ नागरिक, मतदान पर बड़ा फैसला, BJP की बढ़ी धड़कन

जानिए आरडी कोरी का पक्ष

मैं भिलाई स्टील प्लांट के लिए समर्पित कर्मचारी हूं। प्रेम प्रकाश पांडेय के लिए चुनाव में मैने काम किया था। इसको लेकर कुछ लोगों को तकलीफ थी। मुझसे कुछ गलतियां हुई हैं। अधिकारियों के खिलाफ लिखा-पढ़ी की थी। यह मेरी गलती थी। इसे स्वीकार किया और एससी-एसटी थाना से रिपोर्ट वापस ले लिया था। माफी तक मांगा। विभाग प्रमुख केके यादव मेरी मदद करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 25 की आशाजनक शुरुआत, एनएमडीसी ने 50 एमटी का रखा लक्ष्य

अच्छे इंसान हैं। थोड़ी मेरी गलती थी, लिखा-पढ़ी नहीं करेंगे। सोमवार को दोबारा अपील करूंगा। वाट्सएप ग्रुप ही खत्म कर दूंगा। श्रमिक नेता होने की वजह से ड्यूटी से कुछ छूट मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP BSL की टीम बनी चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स की दूसरी उपविजेता, BSP चैंपियन