EPS 95 पेंशन और 11 महीने के बकाया भत्ते पर BSP के पूर्व अधिकारियों की बड़ी बैठक 1 अक्टूबर को

  • बीएसपी एक्स-ओए की ओर से मंगलवार को 57वीं आम सभा में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के पूर्व अधिकारियों की बड़ी बैठक होने जा रही है। बीएसपी एक्स-ओए की 57वीं आमसभा 1 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) सिविक सेंटर में आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को चाहिए 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन, EPFO, सीबीटी ट्रस्ट, केंद्र सरकार पर तिलमिलाए

11 महीने के भत्ते बकाया, ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) की वर्तमान स्थिति, बढ़ी हुई ग्रेच्युटी, वर्तमान मेडिक्लेम योजना की कठिनाइयां आदि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : रायपुर-भिलाई NH पर ऑयल टैंकर पल्टा, हाइवे में फैला ऑयल, गाड़ियों के पहिए थमे

इस दौरान उर्मिला मेमोरियल अस्पताल रायपुर प्रबंधन (Urmila Memorial Hospital Raipur Management) द्वारा उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मचारियों को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं पर एक प्रस्तुति दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : रायपुर-भिलाई NH पर ऑयल टैंकर पल्टा, हाइवे में फैला ऑयल, गाड़ियों के पहिए थमे

ओए अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन नरेन्द्र बंछोर (OA President and SEFI Chairman Narendra Banchhor), महासचिव परविंदर सिंह एवं कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा को बैठक में भाग लेने तथा 11 माह के भत्ते बकाया भुगतान, ईपीएस 95 पेंशन, मेडिक्लेम, बीएसपी मेडिकल विभाग से संबंधित मुद्दों आदि महत्वपूर्ण विषयों पर संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों को एक साथ मिलेगा 89 करोड़ PRP, EPS 95 हायर पेंशन पर मंत्रालय-CPFO जा रहा SEFI

अध्यक्ष एसआर सरोज ने बताया कि टीपीए एमडी इंडिया लिमिटेड (TPA MD India Limited) की भिलाई इकाई के प्रभारी हुसैन से अनुरोध किया गया है कि बैठक में उपस्थित होकर सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 के संबंध में सदस्यों की शंकाओं का समाधान करें।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

बीएसपी के सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों और पूर्व ओए के सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे 1 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.30 बजे ओए भवन में बैठक में उपस्थित हों और सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श में भाग लें।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें