-
इधर-बीजीएच में मेडिकल रिव्यु कैंप में सिर्फ पंजीकृत ठेका श्रमिकों का ही मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro steel plant) के एसएमएस-II & सीसीएस विभाग ने एक दिन में 47 हीट के साथ 13281 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके दैनिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके पूर्व 20 अक्टूबर 2022 को एसएमएस-II & सीसीएस विभाग के द्वारा 46 हीट के साथ 12880 टन क्रूड स्टील का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन किया गया था।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-II & सीसीएस विभाग ने वर्ष 2025 के जनवरी माह में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया था।
कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II & सीसीएस) अरविन्द कुमार एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
इधर-बीजीएच में ठेका श्रमिकों के रिव्यू मेडिकल चेकअप के लिए पंजीकरण
बीजीएच में जिन ठेका श्रमिकों को रिव्यू मेडिकल चेकअप के लिए सलाह दी गयी है। वैसे ठेका श्रमिक 18 फ़रवरी को सेक्टर 2-C स्थित सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिए मेडिकल चेकअप रिपोर्ट को साथ में लाना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद रिव्यू कैंप की तिथि और समय के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा। मेडिकल रिव्यु कैंप में सिर्फ पंजीकृत ठेका श्रमिकों का ही मेडिकल चेकअप किया जाएगा।