- छत्तीसगढ़ इंटक से सम्बद्ध समस्त यूनियन, फेडरेशन, जिला ईकाई, महिला विंग, समस्त सदस्य भूपेश बघेल के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का पत्र जारी।
अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी खबर आ रही है। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन (Indian National Trade Union) कांग्रेस या राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है।
कांग्रेस की श्रमिक शाखा इंटक (INTUC) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह की ओर से सभी इकाइयों के अध्यक्ष, महासचिव को पत्र जारी किया गया है। साफ श्ब्दों में उल्लेख किया गया है कि कांग्रेस को जीताने के लिए इंटक के सदस्य जुट जाएं।
छत्तीसगढ़ इंटक (INTUC) से सम्बद्ध समस्त यूनियन, फेडरेशन, जिला ईकाई, महिला विंग, समस्त सदस्य भूपेश बघेल के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करें।
संजय सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि आप सभी साथियों को विदित हो कि 30 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित इंटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में इंटक, सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए तत्पर होकर कार्य करेगी, जिससे सम्बंधित प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार का गठन हो सके।
इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी यह प्रस्ताव पास हुआ था कि हम छ.ग. इंटक से जुड़े समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी उर्जा के साथ छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।
इसलिए सभी महानुभावों से आग्रह है कि आप सभी अपनी पूरी टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों की सम्बंधित विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुट जाएं।
जिससे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में चहुमुखी विकास कराने वाली जन लोकप्रिय कांग्रेस सरकार का पुनः गठन हो सके। इसे आप अतिआवश्यक समझें तथा कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने हेतु कार्य करें।
इधर-भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंटक (INTUC) ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू पूरी टीम के साथ जुट चुके हैं। भिलाईनगर, दुर्ग ग्रामीण और पाटन पर फोकस किए हुए हैं। इन तीनों क्षेत्रों में बीएसपी कर्मचारियों की दखल है।