Big News: मुंबई-न्यूयार्क एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने का ट्वीट करने वाला नाबालिग राजनांदगांव का, 5 हिरासत में

Big News: Rajnandgaon minor who tweeted about bombing Mumbai-New York Air India flight, 5 detained
फ्लाइट नंबर AI 119 में बम का ट्वीट होने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आनन-फानन में लैंडिंग करानी पड़ी थी।
  • आरोपित के अलावा 4 अन्य नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। पिछले दिनों मंबई से अमेरिका (Mumbai to America) के न्यूयार्क जा रही फ्लाइट (Flight) में बम का ट्वीट करने वाला बच्चा छत्तीसगढ़ का निकला। पुलिस की स्पेशल टीम (Special Team) ने बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई और राज खुल सकते हैं। राजनांदगांव (Rajnandgaon) के किसी बड़े कारोबारी के बच्चे की इस हरकत को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ये खबर भी पढ़ें:रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

फ्लाइट नंबर AI 119 में बम का ट्वीट होने की वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) एक्शन में आया और दिल्ली एयरपोर्ट पर आनन-फानन में लैंडिंग करानी पड़ी थी, जिसकी वजह से काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। शुरुआती मैसेज पर कोई कुछ समझ ही नहीं पाया था। इसके बाद जांच-पड़ताल की गई। यह राज खुला कि सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला नाबालिक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का है।

ये खबर भी पढ़ें:स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

दूसरी तरफ मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम छत्तीसगढ़ (Special Team Chhattisgarh) धमक पड़ी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए राजनांदगांव में छापेमारी की गई। आरोपित के अलावा 4 अन्य नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। ट्वीट करने वाले नाबालिग की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

वहीं, जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी नाबालिग ने किसी का ई-मेल आइडी भी हैक किया था। इसकी रपट राजनांदगांव के थाने में दर्ज कराई गई थी। इस एंगल पर भी पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल, पूरा मामला खुलने का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा