Suchnaji

Big News: भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 के सड़क 26 से 39 में सुबह 6 से 7 बजे और सड़क-1 से 25 नंबर तक 8.30 से 9.30 बजे आएगा पानी

Big News: भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 के सड़क 26 से 39 में सुबह 6 से 7 बजे और सड़क-1 से 25 नंबर तक 8.30 से 9.30 बजे आएगा पानी

बीएसपी का प्लान है कि UGR (अंडरग्राउंड टैंक) के लेवल के अनुसार टाइम चेंज किया जा सकता हैl बाकी स्ट्रीट में एवं मार्केट में टैंकर से पानी सप्लाई किया जाएगा।

AD DESCRIPTION

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की जर्जर पानी टंकियों से सेक्टर-1 व सेक्टर-5 में पानी सप्लाई की खबर सबसे पहले Suchnaji.com से प्रसारित होते ही हड़कंप मच गया। दोनों सेक्टरों के रहवासी पानी को लेकर बेचैन हो गए। बीएसपी प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम कर लिया है।

खासतौर से सेक्टर-1 के कुछ एरिया में जलापूर्ति को जारी रखने का दावा किया जा रहा है। बीएसपी की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह के मुताबिक टाउनशिप प्रबंधन द्वारा अभी-अभी उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 8 सितंबर से सेक्टर-1 के स्ट्रीट 26 से 39 में सुबह 6 बजे से सात बजे तक और स्ट्रीट 1 से 25 नंबर तक सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक पानी की सप्लाई की जाएगी।

बीएसपी का प्लान है कि UGR (अंडरग्राउंड टैंक) के लेवल के अनुसार टाइम चेंज किया जा सकता हैl बाकी स्ट्रीट में एवं मार्केट में टैंकर से पानी सप्लाई किया जाएगा।

सेक्टर-1 और सेक्टर-5 की पानी टंकियों में गुरुवार को पानी नहीं भरा गया है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह दोनों सेक्टरों में जलापूर्ति ठप रहेगी। जर्जर पानी टंकी में पानी न भरने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर हड़कंप मच गया है। बीएसपी प्रबंधन ने रायपुर की एक एजेंसी के जरिए सर्वे कराया।

दोनों पानी टंकियों की जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट आई कि तत्काल टंकियों में पानी न भरा जाए। इस पर अमल करते हुए प्रबंधन ने गुरुवार को पानी न भरने का आदेश जारी कर दिया है। जब तक दोनों टंकियों का मरम्मत कार्य पूरी नहीं कर लिया जाता है, तब तक आपूर्ति टंकियों से प्रभावित रहेगी।

सेक्टर-4 की 2 पानी टंकी ध्वस्त होने की वजह से सेक्टर-2 व सेक्टर-4 में पानी आपूर्ति ठप हो गई। 36 लाख लीटर की टंकियों के धराशाही होने से हड़कंप मचा। इससे सबक लेते हुए भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने दोनों टंकियों में पानी न भरने का फैसला लिया है। नगर सेवाएं विभाग का कहना है कि टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई की जाएगी।