Suchnaji

चुनाव में हार के बाद पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा…

चुनाव में हार के बाद पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा…
  • सभी धर्म और जाति के मतदाताओं को धन्यवाद और आभार दिया, जिनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आधिकारिक बयान आ गया है। भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर से हारने के बाद ताम्रध्वज साहू ने कहा-दुर्ग ग्रामीण में जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं।

AD DESCRIPTION

इन पांच सालों में आपने जो सेवा का अवसर प्रदान किया और सुख दुख में आपके परिवार के सदस्य की तरह साथ खड़े रहने का अवसर दिया, इसके लिए रोम रोम से आपका ऋण महसूस करता हूं। सभी सम्मानीय वरिष्ठ जनों और सम्मानीय माताओं और बहनो एवं युवा साथियों को दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हर पल मेरा साथ दिया और मेरा मनोबल बढ़ाया।

जहां कमियां और ग़लतियां रह गई होंगी, उन्हें आगे सुधार करने का प्रयास करूंगा। सभी धर्म और जाति के मतदाताओं को धन्यवाद और आभार देता हूं, जिनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

हमारे कांग्रेस के सभी सम्मानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं जिसमे वरिष्ठ नेता,महिला नेता,युवा नेता और सेवा दल एवं पार्टी पदाधिकारियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने कदम कदम पर कड़ी मेहनत करते हुए ,न दिन देखा और न रात देखी। मेरा साथ दिया और मेरा मनोबल बढ़ाया।

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा-साथ ही कांग्रेस पार्टी और संगठन को पुनः आभार, जिन्होंने मुझे अवसर प्रदान किया। मैं उन सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे तन,मन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पूरा सहयोग किया। साथ ही पुलिस, प्रशासन के सम्मानीय अधिकारियों का और मीडिया के सम्मानीय साथियों का भी अपना सहयोग प्रदान करने के लिए दिल से आभार। जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़…।