राउरकेला स्टील प्लांट गैस रिसाव पर बड़ा अपडेट, सीनियर मैनेजर समेत 9 मजदूर पहुंचे अस्पताल, जानिए नाम

  • राउरकेला स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 5 में मेंटेनेंस के दौरान गैस रिसाव।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) की यूनिट राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel plant) गैस रिसाव पर बड़ा अपडेट आ गया है। ब्लास्ट फर्नेस 5 की गैस पाइपलाइन का मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी कर्मचारियों को आवास मेंटेनेंस के लिए चाहिए 7500 रुपए छमाही

यू-सील में ब्रेक आने की वजह से रिसाव हुआ। इसकी चपेट में सीनियर मैनेजर, नियमित कर्मचारी समेत ठेका मजदूर आ गए। मेंटेनेंस कार्य में लगे कार्मिक को गैस लगने से सांस लेने में तकलीफ हुई। आनन-फानन में सभी 9 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक ठेका मजदूर की हालत ज्यादा खराब बनी हुई थी। उसे कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant के कोक ओवन में मजदूरों का गुस्सा, अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी

आइसीयू में उपचार जारी है। वहीं, राउरकेला स्टील प्लांट प्रबंधन (Rourkela Steel Plant Management) की तरफ से आधिकारिक रूप से बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक उच्चाधिकारी मौजूद हैं। हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सबकी सेहत ठीक है। खतरे से बचने के लिए अस्पताल ले जाया गया। कइयों की छुट्टी भी कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में सेफ्टी पर नाटक, किरदार में थे ये कर्मचारी

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह ब्लास्ट फर्नेस-5 में गैस रिसाव के कारण 9 कर्मचारी प्रभावित हुए। इनमें से 8 कर्मचारियों को राउरकेला जनरल हॉस्पिटल (IGH) के आइसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। सभी की हालत स्थिर है। 9 में से, एक सीनियर मैनेजर, दो वर्कमैन और 5 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर (Contract Workers) और एक महिला वर्कर को प्राथमिक उपचार के बाद OHC से छुट्टी दे दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: Biometric-RFID पर SAIL की बढ़ी मुसीबत, CAT में मुकदमा

अस्पताल पहुंचने वालों में सीनियर मैनेजर जयराम बारिक, सीनियर ऑपरेटिव प्रदीप कुमार साहू, डी. दास और ठेका मजदूरों में राजू, संजू, पी. कुजूर, लक्ष्मी सिंह, शांतनु नायक शामिल हैं

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL बायोमैट्रिक के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई, 6 BSP यूनियनों ने दायर किया परिवाद, BMS भी पहुंचा