- सेल के प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर बीआर अंबेडकर अवार्ड प्रदान करने पर चर्चा।
- एससी-एसटी के गरीब बच्चों के लिए वेल्डिंग, कटिंग एवं अन्य लघु उद्योग संबंधित प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एससी-एसटी संसदीय समिति (SC-ST Parliamentary Committee) की बैठक काफी सार्थक रही। सेल एससी-एसटी फेडरेशन नई दिल्ली (SAIL SC-ST Federation New Delhi) के उपाध्यक्ष एवं भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (SC ST Employees Association) के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
ये खबर भी पढ़ें : नौकरी के बाद भी भिलाई स्टील प्लांट का साथ, बुजुर्गों संग ईडी पीएंडए ने मनाई दीपावली
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के केंद्रीय कमेटी तथा संसदीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व रहा।
बैठक में संसदीय समिति के अध्यक्ष, सांसद किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी एवं संसदीय समिति के करीब 12 सदस्यों सहित सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्ट पर्सनल केके सिंह, सेल कॉरपोरेट ऑफिस के कार्मिक विभाग से मानक रथ-मुख्य महाप्रबंधक एवं केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गौरगो मंडल की अध्यक्षता में सभी यूनिट के पदाधिकारी गौतम दास, श्रीनिवास, सुंदर कृष्णन, शरद चंद्र परीक्षा, उपेंद्र सिंकु, जयप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।
सेल एससी एसटी फेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने बताया कि संसदीय समिति की बैठक में एससी-एसटी के कर्मचारी एवं अधिकारियों के कल्याणार्थ उनकी समस्याओं एवं मांगों पर संसदीय समिति ने ध्यान से सुना एवं सेल अध्यक्ष को त्वरित एवं उचित कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर संग्रहालय (Bharat Ratna Dr Babasaheb Ambedkar Museum) विकसित करना, एससी एसटी के कर्मचारी एवं अधिकारियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने हेतु विदेश में प्रशिक्षण हेतु भेजना, सेल के प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर बी आर अंबेडकर अवार्ड प्रदान करना, एससी-एसटी के गरीब बच्चों हेतु वेल्डिंग, कटिंग एवं अन्य लघु उद्योग संबंधित प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने जैसे अनेक कल्याणकारी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल
साथ ही भिलाई आगमन पर अध्यक्ष कोमल प्रसाद व अनिल कुमार खेलवार का एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने जानकारी दी।